Bihar Government Formation: बिहार में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. अब नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे. जेडीयू अध्यक्ष आज नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. इसके अलावा नौ और मंत्री सीएम के साथ आज शपथ लेंगे. गौरतलब है कि  बीजेपी ने जदयू के नेता संजय झा को समर्थन पत्र सौंप दिया है.

Bihar Government Formation: जेडीयू के तीन विधायक लेंगे शपथ, भाजपा के प्रेम कुमार भी बनेंगे मंत्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार सीएम, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड के विजय चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव भी शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कोटे से डिप्टी सीएम के अलावा प्रेम कुमार भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार बीजेपी के नंदकिशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष बनाए जायेंगे. राजद कोटे से मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सरकार के नए स्वरूप के बाद किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं.

Bihar Government Formation: पांच बजे शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, भाजपा प्रभारी ने किया पोस्ट

एक अधिकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने भाजपा के समर्थन से बिहार में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया. बिहार में भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने X में लिखा,'बिहार के राज्यपाल ने एनडीए के सरकार बनाने के दावे को स्वीकार कर लिया है.आज शाम 5 बजे शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.' पीटीआई को एक भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी के जिन अन्य नेताओं को नई सरकार में मंत्री बनाए जाने की संभावना है, उनमें प्रसाद के अलावा नितिन नवीन, शाहनवाज हुसैन, रामप्रीत पासवान, नीरज सिंह बबलू शामिल हैं.    

बिहार में भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘‘आज हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायकों ने जद(यू) के समर्थन से राज्य में राजग सरकार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया.’