Petrol price latest update: कच्चे तेल (Crude Oil) का भाव रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में तेल की कीमतों (Crude oil price) में बड़ी तेजी आई है. यही वजह है कि कच्चा तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 80 डॉलर प्रति बैरल के लेवल को पार कर चुका है. कच्चा तेल 3 साल के रिकॉर्ड हाई (Crude at record high) पर है. इससे पहले अक्टूबर 2018 में क्रूड 78.24 पर पहुंचा था. कच्चे तेल की कीमतों में लगी आग से आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और महंगा हो सकता है. ऐसे में अभी तक महंगा पेट्रोल की मार झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है.

1 महीने में 14 फीसदी से ज्यादा उछला Crude

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन ही कच्चे तेल की कीमतें (Crude oil record price) 80 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल चुकी हैं. पिछले एक महीने से लगातार क्रूड में तेजी है. 1 महीने पहले ये 70 डॉलर पर था. मतलब 1 महीने में ही 14.3% चढ़ चुका है. वहीं, 2021 की बात करें तो इस साल अब तक कच्चा तेल 56.9% महंगा हुआ है. 1 जनवरी को क्रूड का भाव 51 डॉलर के करीब था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्यों महंगा हो रहा कच्चा तेल?

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, दुनिया में आर्थिक गतिविधियां तेजी से शुरू हुई हैं. वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Coronavirus vaccination) की मदद से कोरोना के मामलों में काफी सुधार आया है. कई देशों में फ्यूल डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. कच्चे तेल का उत्पादन (Crude oil production) पहले से ही रिकॉर्ड हाई पर था. लेकिन, सितंबर महीने में अमेरिका में 2 बड़े तूफानों की वजह से प्रोडक्शन में कमी आई है. यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी (Crude oil price record level) देखने को मिल रही है. वहीं, कुछ ब्रोकरेज फर्म्स और रेटिंग एजेंसियां भी मान रही हैं कि आने वाले दिनों में क्रूड का भाव तेजी से चढ़ेगा. इसमें 15 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है.

महंगा क्यों होगा पेट्रोल-डीजल?

बढ़ती क्रूड की कीमतों का असर घरेलू मार्केट में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel price in India) पर दिखेगा. इसके पीछे वजह है कि डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) का मजबूत होना. रुपया कमजोर हुआ है. देश में कुल 80% से ज्यादा क्रूड इंपोर्ट होता है. इसके लिए पेमेंट डॉलर में होता है. रुपए के कमजोर (Dollar Vs Rupee) होने से कच्चे तेल का खर्च बढ़ रहा है. यही वजह है कि आने वाले दिनों में तेल कंपनियां मार्जिन पर बढ़ते दबाव को देखते हुए पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा सकती हैं. 

3 रुपए तक महंगा हो सकता पेट्रोल-डीजल

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक, आने वाले दिनों में कच्चा तेल 90 डॉलर और फिर 100 डॉलर तक जाने का अनुमान है. इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel latest price) पर असर दिखेगा. मौजूदा भाव से पेट्रोल-डीजल 2 से 3 रुपए तक महंगा हो सकता है. जिन शहरों में अभी पेट्रोल का भाव 100 रुपए से कम है. उन शहरों में ये 100 रुपए के पार निकल सकता है.

2021 में 17.22 रुपए महंगा हो चुका है Petrol

साल 2021 की शुरुआत से पेट्रोल के भाव में लगातार तेजी देखने को मिली है. 1 जनवरी 2021 को पेट्रोल का भाव 83.97 रुपए और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था. अब ये 101.19 और 88.82 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है. मतलब 9 महीने में पेट्रोल 17.22 रुपए महंगा हुआ है और डीजल का भाव 14.70 रुपए चढ़ चुका है.