Petrol-Diesel in GST latest update: जीएसटी काउंसिल (GST Council) शुक्रवार को वन नेशन वन टैक्स के तहत जीएसटी (GST) व्यवस्था में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और दूसरे पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर टैक्स (Tax) लगाने पर विचार कर सकती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हालांकि काउंसिल की तरफ से ऐसा फैसला होता है तो केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाने से होने वाले राजस्व (रेवेन्यू) पर भारी समझौता करना पड़ सकता है. काउंसिल अगर जीएसटी में पेट्रोलियम को शामिल करता है तो आम आदमी को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) की बढ़ती महंगाई से राहत मिल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाला पैनल करेगा विचार

खबर के मुताबिक, शुक्रवार को लखनऊ में होने वाली 45वीं जीएसटी काउंसिल (GST Council) के मीटिंग में इस पर फैसला लिया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता वाला पैनल इस मुद्दे पर विचार करेगा.

जीएसटी सिस्टम में बदलाव 

वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी सिस्टम में अगर कोई भी बदलाव करना हो तो उसमें पैनल के तीन-चौथाई सदस्यों से अप्रूवल की जरूरत होती है. इसमें सभी राज्यों और क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. प्रस्ताव में से कुछ ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने का विरोध किया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

पेट्रोल-डीजल के ऊंचे हैं भाव 

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतें अभी भी काफी ऊंची हैं. हालांकि मंगलवार 14 सितंबर, 2021 को लगातार नौवें दिन इनके दाम स्थिर हैं. इनकी कीमतों में कंपनियों ने जितनी तेजी से दाम बढ़ाएं हैं, उतनी तेजी से घटाए नहीं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर की दर पर है. वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है.