नार्थ ब्‍लॉक में मोदी सरकार के सबसे ज्‍यादा वि‍श्‍वसनीय अधि‍कारि‍यों ने बजट पर काम करना शुरू कर दि‍या है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सामने चुनौती है कि वह अंतरिम बजट में किसके लिए क्या तोहफा देगी. हालांकि, अंतरिम बजट में ज्यादा घोषणाएं नहीं होती. इस बजट में सरकार अपनी उपलब्धियां बताती है और अगले चार महीने के खर्च का ब्योरा पेश करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन, फिर भी एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि मोदी सरकार बजट में सरप्राइज एलीमेंट डालकर बड़ी राहत दे सकती है. बजट बनाने का काम शुरू हो चुका है. बजट बनाने वाली टीम में 5 कोर सदस्य हैं. वित्त वर्ष 2020 के लिए अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश होगा.

1. अतानु चक्रवर्ती

गुजरात कैडर के 1985 बैच के IAS ऑफिसर अतानु चक्रवर्ती फिलहाल विनिवेश विभाग के सचिव हैं. उनके ऊपर विनिवेश के लक्ष्य की जिम्मेदारी है. इससे पहले वह पेट्रोलियम मंत्रालय के हाईड्रोकार्बन विभाग के डायरेक्टर जनरल थे. साथ ही गुजरात सरकार की गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं. चक्रवर्ती ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और इलेक्ट्रोनिक्स और कम्युनिकेशंस में महारत हासिल है. इसके अलावा उन्होंने बिजनेस फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है. उनके पास अलग-अलग राज्यों में काम करने का अनुभव है. इसके अलावा केंद्र सरकार के कुछ विभाग और PSU में भी काम कर चुके हैं.

2. सुभाष चंद्र गर्ग

राजस्‍थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस ऑफिसर सुभाष चंद्र गर्ग आर्थिक मामलों के सचिव हैं. इससे पहले वह वर्ल्‍ड बैंक के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर के तौर पर काम कर चुके हैं. वर्ल्‍ड बैंक में उन्‍होंने भारत के अलावा बांग्‍लादेश, भूटाना और श्रीलंका का प्रतिनिधित्‍व किया. इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी के तौर पर गर्ग ऑवरसी कैपिटल मार्केट्स, बजट प्रीपेरेशंस और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंसिंग पर नजर रखते हैं. अलग-अलग संस्‍थानों को फंडिंग देने पर फैसला लेने का अधिकार भी उनके पास है. सुभाष गर्ग के पास पिछले बजट का भी अनुभव है.

3. अजय भूषण पांडे

अजय भूषण पांडेय 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. महाराष्ट्र कैडर के भूषण को 2010 में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया था. 30 नवंबर 2018 को हसमुख अधिया के सेवानिवृत्ति होने के बाद अजय भूषण पांडे ने राजस्व सचिव के पद को संभाला था. भूषण की GST पर तगड़ी पकड़ मानी जाती है. अब वह बजट टीम का प्रमुख हिस्सा हैं.

4. गिरीश चंद्र मुर्मू

गुजरात के वरिष्ठ नौकरशाह जीसी मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें 2017 में राजस्व विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया था. मुर्मू को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भरोसेमंद माना जाता है. उस समय उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूरी दे दी गई थी. इसके अतिरिक्त, उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृह विभाग के सचिव के रूप में कार्य किया है. वह अगले वित्त सचिव होंगे. बजट से ठीक एक दिन पहले अजय नारायण झा के रिटायर होने के बाद गिरीश चंद्र ही यह पद संभालेंगे.

5. अजय नारायण झा

मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के 59 साल के अजय नारायण झा 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले झा को विश्वबैंक से मैक गिल यूनवर्सिटी कनाडा से आर्थिक नीति एवं प्रबंधन में स्नातकोत्तर के लिये वजीफा मिला था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में एमफिल की डिग्री हासिल की है. वह मौजूदा सरकार में वित्त सचिव के पद पर नियुक्त हैं. हालांकि, 31 जनवरी को वह रिटायर हो रहे हैं.