प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई यानी गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह बतौर प्रधानमंत्री उनका दूसरा कार्यकाल होगा. लेकिन, उनका दूसरा कार्यकाल काफी व्यस्त रहने वाला है. क्योंकि, दूसरे कार्यकाल की शुरुआत विदेशी यात्राओं से होने जा रही है. जून के पहले हफ्ते से ही उनके विदेशी दौरे शुरू हो जाएंगे. अगले 7 महीने में पीएम मोदी 7 देशों की यात्रा करेंगे. यहां वह अलग-अलग सम्मेलनों में शामिल होंगे. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA के मुताबिक, पीएम के कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले दक्षिण एशियाई देश मालदीव से होगी. 7 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के लिए रवाना होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

  • 7-8 जून 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के लिए रवाना होंगे.
  • 13 जून 2019 को किर्गिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी रहेंगे.
  • 28 जून 2019 को जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे. दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों के साथ नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे.
  • अगस्त 2019 में होने वाले G7 समिट के लिए पीएम मोदी पेरिस जाएंगे.
  • 4-6 सितंबर 2019 के बीच ईस्टर्न ईकोनॉमिक फोरम की बैठकमें हिस्सा लेने पीएम मोदी रूस में होंगे. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मोदी की मुलाकात होगी.
  • सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र का महासम्मेलन भी न्यूयॉर्क में होगा. हालांकि, इसमें प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेंगे या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
  • नवंबर 2019 में होने वाली ईस्ट एशिया समिट के लिए पीएम मोदी बैंकॉक जाएंगे. 
  • 13-14 नवंबर को ब्राजील में होने वाली ब्रिक्स समिट के लिए भी पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

पहले कार्यकाल में की थीं 60 देशों की यात्रा

साल 2014 से 2019 के बीच अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 देशों की यात्रा की थी. दुनिया भर में भारत की छवि मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में समझौते भी किए थे. अब दूसरे कार्यकाल में आगे की रणनीतियों पर बातचीत होनी है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे के एजेंडे में सबसे प्रमुख एजेंडा आतंकवाद ही होगा. क्योंकि, पिछले एक वर्ष में सबसे ज्यादा इस मोर्चे पर भारत को कामयाबी हासिल हुई है.

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 'बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकनॉमिक कोऑपरेशन यानी बिमस्टेक (BIMSTEC)के नेता शामिल होंगे. बिमस्टेक में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल है. वहीं, कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाएंगी. वहीं, पाकिस्तान को समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.