प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को इंडिया ग्‍लोबल वीक 2020 (India Global Week) के पहले दिन उद्घाटन भाषण दिया. तीन दिन तक चलने वाले इस वर्चुअल सम्मेलन का विषय है 'बी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बैटर न्‍यू वर्ल्‍ड'. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ऐसे टैलेंट का पावर हब है, जो दुनिया में अपनी पहुंच दिखाना चाहता है. पीएम मोदी ने यहां पर कोरोना वायरस संकट और अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामने करने के लिए हिंदुस्तान पूरी तरह तैयार है. पीएम मोदी ने कहा निवेशकों को भारत में निवेश करने के आमंत्रित किया. इंडिया ग्लोबल वीक 2020 में 30 देशों के 5000 लोग हिस्सा लेंगे. इंडिया ग्लोबल वीक 2020 में 250 ग्लोबल स्पीकर 75 सेशन करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा इस समय में रिवाइवल के बारे में बात करना स्वाभाविक है. ग्लोबल रिवाइवल और भारत को जोड़ना भी उतना ही स्वाभाविक है. इस बात का विश्वास है कि ग्लोबल रिवाइवल की कहानी में भारत की अग्रणी भूमिका होगी. पीएम मोदी ने कहा कि फिर चाहे सोशल दिक्कतें हो या फिर आर्थिक दिक्कतें, भारत ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है. हिंदुस्तान आज कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, इसके साथ ही हम अर्थव्यवस्था की सेहत पर भी नजर बनाए हुए हैं. वैश्विक समृद्धि और अच्छाई के लिए भारत हर कदम उठाने को तैयार है. ये भारत है जो ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म में विश्वास रखता है.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछले 6 साल में कई ऐसे फैसले किए, जिससे आगे की राह आसान होगी. GST समेत कई बड़े फैसले इसका उदाहरण हैं. कोरोना संकट के बीच हमने आम आदमी को मदद करने की कोशिश की है, अब अर्थव्यवस्था को और भी आसान बनाया जा रहा है. रिलीफ पैकेज का ऐलान किया, जिसके जरिए हम सीधे गरीबों के खाते में पैसा डाल रहे हैं. गरीबों को भोजन दिया जा रहा है. अनलॉक के वक्त में हमने मजदूरों के लिए रोजगार देने का काम किया है. इससे रोजगार भी मिलेगा और गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दुनिया की जरूरतों को पूरी करेंगी भारत की दवाई

इंडियन ग्लोबल वीक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जो दवाई बन रही हैं, वो दुनिया की जरूरतों को पूरा कर रही हैं. देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन भी बनाई जा रही है, वैक्सीन बनाने में भारत का रोल अहम रहने वाला है. आज देश आत्मनिर्भर भारत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है.