• होम
  • इकोनॉमी/इंफ्रा
  • Gold Price Today LIVE: सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, चांदी के दाम में भी आई तेजी, चेक करें क्या चल रहा है ताजा भाव

Gold Price Today LIVE: सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, चांदी के दाम में भी आई तेजी, चेक करें क्या चल रहा है ताजा भाव

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: July 28, 2022, 12.29 PM IST,

Gold Price Today LIVE updates: अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इससे सोने की कीमतों को अच्छा सपोर्ट मिला है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भारत में सोने की कीमतों में गुरुवार को तेजी दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अगस्त वायदा 0.57 फीसदी यानी 287 रुपए की तेजी के साथ 51,007 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चांदी का सितंबर वायदा 1,306 रुपए यानी 2.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी के पीछे अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट है. फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी से डॉलर और यील्ड में कमजोरी देखने को मिली. हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,736.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 1% की तेजी के साथ दो हफ्ते की नई ऊंचाई पर है. अमेरिकी सोना वायदा 0.9% बढ़कर 1,734.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.

हाइलाइट्स

Thu, Jul 28, 2022, 12:38 PM

कितना है 22 कैरेट का रेट?

इंडिया में स्टेट टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और मेकिंग चार्ज मिलाकर गोल्ड ज्वेलरी का रेट तय होता है. नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 22-कैरेट सोने की कीमत 46,450 रुपए है. चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47,350 रुपए है.

Thu, Jul 28, 2022, 12:36 PM

ऐसे चेक कर सकते हैं लेटेस्ट रेट्स

आप सोने का भाव घर बैठे भी पता कर सकते हैं. रेट्स की जानकारी के लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी है और आपके फोन पर मैसेज के जरिए लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे. ये नंबर इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) का है.

Thu, Jul 28, 2022, 12:35 PM

54000 रुपए तक जा सकता है सोना

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक सोना 54 हजार का स्‍तर पकड़ सकता है. हालांकि, उन्‍होंने बाजार के उतार-चढ़ाव का भी जिक्र किया और कहा कि अगर गिरावट आती है तो सोने का भाव 48 हजार प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है

Thu, Jul 28, 2022, 12:31 PM

इंदौर और भोपाल में सोने का हाल

इंदौर और भोपाल में सोने के भाव में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है. यहां सर्राफा बाजार में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today 22 Carat) 4,743 रुपए है. जबकि कल कीमत 4,748 रुपए थी. कीमतों में 5 रुपए की मामूली गिरावट देखने को मिली है. इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमत में भी गिरावट आई है. ये सभी कीमतें आज से लागू होंगी. 

Thu, Jul 28, 2022, 12:28 PM

क्या है सोना-चांदी का ताजा भाव?

सोने का अगस्त वायदा 314 रुपए चढ़कर 51034 रुपए पर पहुंच गया है. इसमें 0.62 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है.

सितंबर चांदी वायदा भी 1315 रुपए की तेजी के साथ 56159 रुपए पर कारोबार कर रहा है. चांदी में 2.40 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है. 

Thu, Jul 28, 2022, 12:27 PM

चांदी के भाव में भी बुधवार को दिखी थी तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी का भाव 482 रुपए चढ़कर 55,485 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,003 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

Thu, Jul 28, 2022, 12:25 PM

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी तेज सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 115 रुपए की बढ़त के साथ 51,166 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,051 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

चारधाम यात्रा में Reels बनाने वालों पर चला उत्तराखंड सरकार का डंडा, मंदिर के 50 मीटर दायरे में वीडियोग्राफी बैन

बिहार के लोगों को रेलवे की बड़ी राहत, कंफर्म टिकट के लिए कर दिया समर स्पेशल ट्रेनों का एलान, चेक करें लिस्ट

यात्रीगण परेशानी झेलने के लिए रहें तैयार, जून के पहले हफ्ते में दर्जनों ट्रेनों के बदले रूट्स , कई रेलसेवाएं हुईं रीशेड्यूल