• होम
  • इकोनॉमी/इंफ्रा
  • Budget 2024 TOP Highlights: मिडिल क्लास को हाउसिंग स्कीम, किसानों को तोहफा, रेलवे-डिफेंस को सौगात, 300 यूनिट बिजली फ्री

Budget 2024 TOP Highlights: मिडिल क्लास को हाउसिंग स्कीम, किसानों को तोहफा, रेलवे-डिफेंस को सौगात, 300 यूनिट बिजली फ्री

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: February 01, 2024, 01.43 PM IST,

Interim Budget 2024 TOP Highlights: परंपरा के मुताबिक अंतरिम बजट में बड़े ऐलान या एलोकेशन नहीं किए गए. लेकिन, चुनाव को देखते हुए सरकार ने विजन और रोडमैप तैयार कर दिया. अंतरिम बजट में इनकम टैक्स पर कोई बदलाव नहीं किया गया. हालांकि, रेलवे से लेकर अलग-अलग सेक्टर्स के लिए नए रास्ते खोल दिए गए. 3 नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. रक्षा खर्च 11.1% बढ़ाया गया है. यह GDP का 3.4% होगा. राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है.

आपको क्या मिला और कितना बड़े ऐलान है ये?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूफटॉप सॉलराइजेशन स्कीम में हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया. ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू की जाएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा. 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे. 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे. सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जाएगा. मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा.

मिडिल क्लास के लिए आएगी हाउसिंग स्कीम

सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं. मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला. 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे. करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं. अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है. जीएसटी से वन मार्केट, वन टैक्स किया गया है. भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए एक परिवर्तनकारी पहल की गई है.

किसे क्या मिला?

डिफेंस के लिए 6.2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है. मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ से 86 हजार करोड़ का बजट किया गया है. स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है. 3000 नए आईटीआई बनाए गए हैं. 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर की गई है. पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए हैं. महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए. 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई. गरीब कल्याण योजना में ₹34 लाख करोड़ खातों में भेजे गए हैं.

हाइलाइट्स

Thu, Feb 01, 2024, 01:41 PM

L&T फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड की नजर में बजट

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुदीप्ता रॉय का कहना है की राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण बजट पेश करके, सरकार ने प्राइवेट कैपेक्स (निजी पूंजीगत व्यय) साइकिल के रिवाइवल के लिए अनुकूल स्थितियां बनाई हैं. ग्रामीण आवास और कृषि-संबंधित गतिविधियों को दिया गया मजबूत प्रोत्साहन रिटेल-ओरिएंटेड एनबीएफसी के बिजनेस मॉडल के लिए बहुत अच्छा संकेत है. आज के बजट घोषणा से भारत की व्यापक-वित्तीय स्थिरता के बारे में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की सोच में सुधार होगा और वैश्विक स्तर पर निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक के रूप में भारत की स्थिति मजबूत होगी.

Thu, Feb 01, 2024, 01:35 PM

'स्टार्टअप्स को लेकर सकारात्मक बजट'

अर्दी ट्वीन्‍स के सीईओ निशांत कुमार ने कहा कि स्‍टार्ट अप्‍स को लेकर पीएम मोदी और सरकार का रुझान काफी सकारात्‍मक रहा है. पिछले वित्‍त वर्ष में पीएम मुद्रा योजना के तहत कुल 43 करोड़ का लोन दिया गया. इनमें उद्योगों को करीब 22.5 लाख करोड़ का लोन दिया गया, जिनमें स्‍टार्ट अप्‍स, फंड आफ फंड आदि योजनाएं शामिल हैं. वित्‍त मंत्री ने सरकार के इस संकल्‍प को इस बजट में भी दोहराया है. सरकार के सहयोग से लगातार स्‍टार्ट अप्‍स न सिर्फ जीडीपी में सहयोग कर रहे हैं बल्कि रोजगार भी दे रहे हैं. उम्‍मीद है कि जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट में स्‍टार्ट अप्‍स को लेकर बड़ा बजट अलॉट किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने स्‍टार्टअप्‍स को लेकर एक साल तक और टैक्‍स न देने की छूट दी है. 2025 तक टैक्‍स से राहत का निर्णय बेहद राहत भरा है.

Thu, Feb 01, 2024, 12:00 PM

Interim Budget 2024 Live Speech: उम्मीदों पर भारी परंपरा...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं. यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है. हालांकि, कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है.

Thu, Feb 01, 2024, 11:58 AM

लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

Thu, Feb 01, 2024, 11:56 AM

मामले वापस लेने से 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को होगा फायदा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:55 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा पिछले 5 सालों में करदाताओं की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. GST की वजह से इंडस्ट्री पर कंप्लायंस का बोझ घटा है. औसत GST कलेक्शन दोगुना हुआ.

 

Thu, Feb 01, 2024, 11:53 AM

कुछ पुराने टैक्स मामले वापस लेंगे: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:53 AM

टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया

Thu, Feb 01, 2024, 11:52 AM

FY24 संशोधित वित्तीय घाटा GDP का 5.8%, FY25 वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान, FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% तक लाने का लक्ष्य, सरकार बाजार से उधारी घटाएगी, निजी क्षेत्र को बाजार से ज्यादा पैसे जुटाने का मौका देगी, FY25 में नेट 11.75 Lk Cr रुपए उधारी का लक्ष्य: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:52 AM

10 साल में तीन गुना टैक्स कलेक्शन बढ़ा

वित्त मंत्री ने कहा- राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है. 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. मैंने टैक्स रेट में कटौती की है. 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है. 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे.

Thu, Feb 01, 2024, 11:52 AM

FY24 संशोधित वित्तीय घाटा GDP का 5.8%: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:52 AM

'विकसित भारत' का पूरा रोडमैप जुलाई के आम बजट में दिया जाएगा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:51 AM

जनसंख्या की चुनौतियों पर विचार के लिए पैनल का गठन होगा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:51 AM

लक्षद्वीप में टूरिज्म इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए फंड मुहैया करेंगे. टूरिज्म के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त लोन मिलेगा, राज्यों को 75,000 Cr रुपए ब्याज मुक्त लोन दिए जाएंगे: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:51 AM

मेट्रो रेल का विस्तार बाकी शहरों में भी किया जाएगा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:42 AM

2030 तक 100 Lk Cr टन कोल गैसीफिकेशन का लक्ष्य: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:41 AM

ऑफशोर विंड एनर्जी के लिए VGF (Viability Gap Funding) से मदद दी जाएगी: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:40 AM

छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर UDAN स्कीम लाएगी सरकार: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:39 AM

40000 रेल डब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड डब्बों में बदला जाएगा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:39 AM

एनर्जी, मिनरल, सीमेंट के 3 नए कोरिडोर बनाए जाएंगे: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:38 AM

अब तक का सबसे बड़ा कैपेक्स का ऐलान

Thu, Feb 01, 2024, 11:38 AM

FY25 के लिए 11.11 लाख करोड़ कैपेक्स का ऐलान: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:38 AM

FY25 में इंफ्रा पर 11.1% ज्यादा खर्च किया जाएगा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:35 AM

लखपति दीदियों की संख्या 20 लाख से बढ़कर 30 लाख करेंगे: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:33 AM

कृषि के लिए मॉडर्न स्टोरेज, सप्लाई चेन पर फोकस, सरसों, मूंगफली की खेती के लिए सरकार और बढ़ावा देगी, मत्स्य योजना को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा, सी-फूड एक्सपोर्ट दोगुना करने का लक्ष्य, सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क्स खोलेगी: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:33 AM

डिफेंस में डीप टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए योजना लाएंगे: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:33 AM

डेयरी किसानों की मदद के लिए सरकार योजना लाएगी: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:31 AM

सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाया जाएगा, सभी इलाकों में नैनो DAP का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:31 AM

आंगनवाड़ी सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा, 'ASHA' वर्कर्स को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:31 AM

देश में ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम करेंगे: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:30 AM

अगले 5 सालों में गरीबों के लिए 2 Cr घर बनाए जाएंगे, ग्रामीण आवास योजना के तहत 2 Cr घर बनाएंगे, मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम पर विचार: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:30 AM

रूफटॉप सोलर प्लान के तहत 1 Cr घरों को 300 यूनिट/महीना फ्री बिजली: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:26 AM

निवेश जरूरतों को पूरा करने के लिए फाइनेंशियल सेक्टर को तैयार कर रही है: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:25 AM

MSME के लिए कारोबार आसान करने पर काम जारी: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:25 AM

अगले 5 साल में गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:25 AM

सरकार नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म लाएगी: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:24 AM

रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म पर होगा पूरा फोकस: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:23 AM

अगले 5 साल देश के विकास के लिए शानदार रहेंगे: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:23 AM

Budget 2024 Live Speech: 2014 में चुनौतियों से घिरा था देश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विकास कार्यक्रमों ने सभी के लिए आवास, हर घर जल, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए रसोई गैस और रिकॉर्ड समय में सभी के लिए बैंक खाते और वित्तीय सेवाओं के माध्यम से प्रत्येक घर और व्यक्ति को लक्षित किया गया है. हमारी सरकार सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी विकास की दिशा में काम कर रही है. हमारे युवा देश की आकांक्षाएं ऊंची हैं, वर्तमान पर गर्व और उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशा और विश्वास है. पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. 2014 में देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था. सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए. जन हितैषी सुधार किए गए.

Thu, Feb 01, 2024, 11:22 AM

टैक्स रिफॉर्म से टैक्सपेयर्स का दायरा बढ़ा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:22 AM

सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे किए जा रहे हैं: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:22 AM

PM AWAS के तहत 70% मकान महिलाओं को दिए गए: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:22 AM

ग्रामीण इलाकों में 70% मकान महिलाओं को दिए गए: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:20 AM

10 साल में उच्च शिक्षा में महिलाओं का एनरोलमेंट 28% बढ़ा: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:20 AM

वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:17 AM

Budget 2024 Live: किसानों, युवाओं, महिलाओं पर जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पीएम जनधन योजना के तहत आदिवसी समाज तक पहुंचना है. विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी आई है. सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं. सरकार गरीबी हटाने के लिए काम कर रही है. सरकार ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. ग्रामीण विकास के लिए योजनाओं को लागू किया है. किसानों को सशक्ति बनाने पर जोर दिया है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है.

Thu, Feb 01, 2024, 11:17 AM

युवाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है. 3 हजार नए IIT खोले गए हैं. 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है. तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है. महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए कानून लेकर आए हैं.

Thu, Feb 01, 2024, 11:16 AM

PM MUDRA योजना के तहत 43 Cr लोन दिए गए, PM MUDRA योजना के तहत 22.5 Lk Cr रुपए के लोन बांटे गए: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:16 AM

स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 Cr युवाओं को ट्रेनिंग: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:14 AM

तरक्की के लिए युवाओं को सशक्त बनाना जरूरी: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:14 AM

11.8 Cr किसानों को PM किसान योजना का लाभ मिला: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:14 AM

4 Cr किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिला: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:12 AM

DBT के जरिए लोगों को 34 Lk Cr रुपए दिए गए: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:12 AM

25 करोड़ गरीब लोगों को बाहर निकाला

सरकार सबका साथ और सबका विकास पर काम कर रही है. गरीब, महिलाएं, युवा और किसान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता हैं. इन्हें सशक्त करना देश के लिए जरूरी है और इस दिशा में काम किया जा रहा है. पिछले 15 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है.

Thu, Feb 01, 2024, 11:11 AM

'PM SVANIDHI' योजना के तहत 2.3 Lk स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिए गए: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:11 AM

10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:10 AM

गरीब कल्याण-देश का कल्याण पर सरकार का जोर: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:10 AM

किसानों पर सरकार को फोकस: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:09 AM

गरीब, महिलाएं, युवा और बेरोजगारों पर सरकार का फोकस: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:08 AM

सभी वाजिब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने पर जोर: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:07 AM

वित्त मंत्री का बजट भाषण

देश की जनता भविष्य की तरफ देख रहे हैं. वे आशान्वित हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं. जनता के हित में काम शुरू किए हैं. जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है. जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना. हमने व्यापक विकास की बात की. सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े.

Thu, Feb 01, 2024, 11:07 AM

भ्रष्टाचार खत्म किया गया: FM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हर घर जल, हर घर बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है. खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है. 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है. 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं. हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है.

Thu, Feb 01, 2024, 11:06 AM

किसानों के लिए MSP बढ़ाई गई: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:06 AM

सबके लिए मकाान, हर घर जल और हर घर बिजली पर जोर: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:06 AM

पिछले 10 साल में भारतीय इकोनॉमी ने बेहतर प्रदर्शन किया: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:05 AM

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर काम जारी: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:05 AM

देश को नई दिशा और नई उम्मीदें मिलीं: FM

Thu, Feb 01, 2024, 11:02 AM

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. बजट में तीन महीने के खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है.  

Thu, Feb 01, 2024, 10:57 AM

लोकसभा में बजट 2024 पेश, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पढ़ रही हैं बजट भाषण

Thu, Feb 01, 2024, 10:36 AM

Budget 2024 LIVE: बजट में होगा तीन-महीने खर्च का लेखा-जोखा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद भवन पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. बजट वोट ऑन अकाउंट है तो बड़े ऐलान नहीं होंगे. लेकिन, अगले वित्त वर्ष के तीन महीने का लेखा-जोखा शामिल होगा. इसके बाद देश में आम चुनाव होने है. उसमें चुनी गई सरकार जुलाई 2024 में पूर्ण बजट पेश करेगी.

Thu, Feb 01, 2024, 10:30 AM

कैबिनेट ने Budget 2024 को मंजूरी दी. पीएम मोदी संसद पहुंचे, वित्त मंत्री भी सदन में पहुंचीं.

Thu, Feb 01, 2024, 10:25 AM

Budget 2024 Live: मजदूर, किसान और महिलाओं पर होगा फोकस

चुनाव से पहले बजट में मजदूर, किसान और महिलाओं पर फोकस हो सकता है. मोदी सरकार की कोशिश रहेगी कि वेलफेयर स्कीम के जरिए आम लोगों को राहत दी जाए. किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है. 

Thu, Feb 01, 2024, 10:11 AM

बजट 2024 को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी

बजट 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिल गई है. अभी कैबिनेट की बैठक चल रही है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद वित्त मंत्री सदन में पहुंचेंगी. 

Thu, Feb 01, 2024, 10:10 AM

Thu, Feb 01, 2024, 09:50 AM

Budget 2024: कैबिनेट की बैठक

अभी पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है. इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देंगी.

Thu, Feb 01, 2024, 09:34 AM

Budget 2024 के दस्तावेज संसद पहुंचे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश करेंगी. बजट से जुड़े दस्तावेज संसद भवन पहुंच गए हैं. 

Thu, Feb 01, 2024, 09:19 AM

Budget 2024 LIVE: बजट का काउंटडाउन शुरू, 11 बजे होगा वित्त मंत्री का भाषण

अब से दो महीने में चुनाव हैं. ऐसे में मोदी सरकार के आखिरी कार्यकाल के आखिरी बजट से लोगों को खास उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री ने भी इसकी खास तैयारी की है. ब्लू साड़ी पहनकर घर से निकलीं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये लगातार छठा बजट है. फोटो सेशन के बाद वित्त मंत्री बजट के लिए मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन पहुंच रही हैं. उसके बाद वो संसद पहुंचेंगी और कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी.

Thu, Feb 01, 2024, 09:16 AM

Budget 2024: वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्रालय से निकलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पूरी बजट टीम के साथ औपचारिक फोटो सेशन किया. अब वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं. राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेने के बाद वह संसद पहुंचेंगी और फिर बजट पेश करेंगी.

Thu, Feb 01, 2024, 09:14 AM

बही खाते के साथ वित्त मंत्रालय से निकलीं निर्मला सीतारमण

Thu, Feb 01, 2024, 09:00 AM

Which sector will benefit from budget 2024: रेलवे, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव संसद के लिए घर से निकले.

Thu, Feb 01, 2024, 08:50 AM

वित्त मंत्री सबसे पहले बजट बनाने वाली टीम से मिलेंगी और उनके साथ फोटो सेशन होगा. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. उसके बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाने के लिए निकलेंगी. राष्ट्रपति से बजट 2024-2025 की मंजूरी ली जाएगी.

Thu, Feb 01, 2024, 08:46 AM

थोड़ी देर बाद वित्त मंत्रालय से संसद की तरफ रवाना होंगी वित्त मंत्री

Thu, Feb 01, 2024, 08:42 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में डिजिटल बही खाता लेकर राष्ट्रपति भवन जाएंगी

Thu, Feb 01, 2024, 08:40 AM

वित्त राज्यमंत्री पकंज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे

Thu, Feb 01, 2024, 08:38 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं

Thu, Feb 01, 2024, 08:30 AM

DIPAM सचिव तुहिनकांत पांडेय वित्त मंत्रालय पहुंचे

#WATCH | Tuhin Kanta Pandey, Secretary, Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) arrives at the Ministry of Finance pic.twitter.com/0KbFI3UMQv

Thu, Feb 01, 2024, 08:14 AM

वित्त राज्यमंत्री भगवत कराड़ घर से निकले, थोड़ी देर में नॉर्थ ब्लॉक पहुंचेंगे

Thu, Feb 01, 2024, 08:14 AM

Budget 2024 LIVE: किस बजट को आप कहेंगे अच्छा?

- कोई छेड़छाड़ नहीं, जो चल रहा है वो चलने दें - वित्तीय घाटे को काबू में करे सरकार - कैपेक्स पर सरकार रखे जोर - मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में दें रियायतें - निवेशकों पर कोई टैक्स ना बढ़ाएं

Thu, Feb 01, 2024, 08:14 AM

Budget 2024 LIVE Updates: बजट में फोकस कहां रहेगा?

- रेलवे और डिफेंस पर बढ़ेगा खर्च - इंफ्रा और सीमेंट पर फोकस - PLI और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा - न्यूक्लियर, सोलर, रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी पर फोकस - इलेक्ट्रिक व्हीकल और फ्लेक्सी बायो फ्यूल को रियायतें - मिडिल क्लास को छोटे होम लोन के ब्याज पर राहत

Thu, Feb 01, 2024, 08:13 AM

Budget 2024 LIVE: बजट के आंकड़ों में कौनसी बड़ी बातें अहम होंगी?

- GDP का आंकड़ा लगभग 330 लाख करोड़ हो - वित्त वर्ष 2026 तक वित्तीय घाटे का टार्गेट 4.5% रखे - कैपेक्स 11.5 लाख करोड़ करे सरकार

Thu, Feb 01, 2024, 08:13 AM

अगर चुनावी (Populist) बजट आया तो बाजार गिरेगा?

- चुनावी बजट मतलब क्या...महिला, युवा, मिडिल क्लास को बढ़ावा? - इनके हाथों में ज्यादा पैसा मतलब ज्यादा कंजम्पशन - इससे तो रूरल इकोनॉमी को बढ़ावा ही मिलेगा

Thu, Feb 01, 2024, 08:09 AM

.तो क्या बजट में कुछ खास ऐलान नहीं होंगे?

PM और FM ने कहा है कि इस बजट में कुछ बड़े ऐलान नहीं होंगे, तो क्या ये बजट कुछ खास नहीं होगा? - अगर बड़े ऐलान नहीं होंगे इसका मतलब निगेटिव कुछ नहीं. - No Bad News is Good News for Market

Thu, Feb 01, 2024, 08:05 AM

Budget 2024 LIVE: न्यू टैक्स रिजीम में हो सकता है बदलाव?

बजट से ठीक पहले न्यू टैक्स रिजीम फिर से चर्चाओं में है. पिछले बजट में न्यू टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट ऑप्शन बनाया गया था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि न्यू टैक्स रिजीम को और आकर्षक बनाने के लिए कुछ और अतिरिक्त टैक्स छूट दी जा सकती है या फिर उच्च आय वर्ग को राहत दी जा सकती है.

Thu, Feb 01, 2024, 08:00 AM

Budget 2024 Live: नई सरकार पेश करेगी पूर्ण बजट

लोकसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने हैं. लेकिन, सरकार आचार संहिता लगने से पहले अंतरिम बजट पेश करती है. इसमें नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों के खर्च के लिए संसद की मंजूरी ली जाती है. अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में बजट पेश कर सकती है. 

Thu, Feb 01, 2024, 07:40 AM

Budget 2024 on Income Tax: महिलाओं की होगी बचत?

कर राहत के बारे में पूछे जाने पर म्यूनिख स्थित इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस (आईआईपीएफ) की संचालन प्रबंधन मंडल की सदस्य की भूमिका भी निभा रही लेखा चक्रवर्ती ने कहा, "महिला मतदाताओं पर जोर को देखते हुए आयकर कानून की धारा 88सी के तहत महिलाओं के लिए कुछ अलग से कर छूट मिल सकती है." हालांकि, उन्होंने कहा, "चूंकि भारतीय आबादी के मुकाबले आयकरदाताओं की संख्या बेहद कम है, ऐसे में महिलाओं और पुरुषों के लिए कर राहत से जुड़ी घोषणाओं का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है."

Thu, Feb 01, 2024, 07:39 AM

Budget 2024 on Income Tax: जारी रह सकती हैं ये स्‍कीम्‍स

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टडीज के चेयरमैन सुदिप्तो मंडल ने भी कहा, "पिछले अनुभव से पता चलता है कि इस सरकार ने राजकोषीय नीतियों का पालन किया है. उदाहरण के लिए चुनावी वर्ष 2019 में भी बहुत अधिक लोकलुभावन योजनाओं और खर्च का सहारा नहीं लिया गया. इसलिए मुझे आगामी बजट में बहुत अधिक लोकलुभावन योजनाओं की उम्मीद नहीं है. हालांकि, किसान सम्मान निधि जैसी पुरानी योजनाएं बरकरार रखी जा सकती हैं." 

Thu, Feb 01, 2024, 07:38 AM

Budget 2024 on Income Tax: मिडिल क्‍लास को क्‍या मिलेगा

जाने-माने अर्थशास्त्री एन आर भानुमूर्ति ने कहा, चुनाव से पहले नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को कर मोर्चे पर राहत के बारे में पूछे जाने पर भानुमूर्ति ने कहा, "यह अंतरिम बजट होगा. ऐसे में कर व्यवस्था (Tax Regime) में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसका मकसद पूरे साल का बजट पेश होने तक केवल व्यय बजट के लिए मंजूरी लेनी होता है. वैसे भी कर व्यवस्था और संरचना में बार-बार बदलाव से अनुपालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए, मुझे आयकर व्यवस्था में किसी भी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है."

Thu, Feb 01, 2024, 07:31 AM

Budget 2024 on Income Tax: महिलाओं के लिए टैक्‍स छूट की उम्‍मीद

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने की मांग के बीच NPS (नई पेंशन प्रणाली) को आकर्षक बनाने के साथ महिलाओं के लिए अलग से कुछ कर छूट मिलने की उम्मीद है. साथ ही चुनावी वर्ष में मानक कटौती की राशि बढ़ाकर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को कुछ राहत दिए जाने की भी संभावना है. जाने-माने अर्थशास्त्री और वर्तमान में बेंगलुरु स्थित डॉ. बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति एन आर भानुमूर्ति ने कहा कि सरकार के पिछले रुख को देखते हुए, आगामी अंतरिम बजट के लोकलुभावन होने की संभावना नहीं है. इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री पहले ही गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) जैसे कुछ उपायों की घोषणा कर चुके हैं, जिनके आने वाले वर्ष में भी जारी रहने की संभावना है.

Thu, Feb 01, 2024, 07:04 AM

Budget 2024 LIVE: कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाएगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे अंतरिम बजट 2024-25 पेश करेंगी. एक्सपर्ट्स की मानें तो वित्त मंत्री के भाषण में मोटे तौर पर बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने, किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार बढ़ाने पर केंद्रित होगा. सरकार का फोकस राजकोषीय घाटे को कम करने पर है. ऐसे में सरकार मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा सकती है.

Thu, Feb 01, 2024, 07:03 AM

Budget 2024 LIVE: टैक्‍स को लेकर हुआ था ये बदलाव

2019 के अंतरिम बजट में सरकार ने मध्‍यम वर्ग के लोगों राहत देते हुए 10 हजार रुपये स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट बढ़ा दी थी. पहले स्टैंडर्ड डिडक्शन 40000 रुपए था, जो बढ़ाकर 50000 रुपए किया गया था.

Thu, Feb 01, 2024, 07:02 AM

Budget 2024 LIVE: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों और कामगारों को पेंशन का फायदा देने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Scheme) की शुरुआत की गई थी. इस योजना में 100 या 55 रुपए प्रतिमाह के योगदान पर 60 साल के बाद 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन का फायदा दिया जाता है.

Thu, Feb 01, 2024, 06:59 AM

Budget 2024 LIVE: 2019 के बजट में पांच बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का तोहफा

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ने अपने अंतरिम बजट 2019-20 (Interim Budget 2019) में बड़ा ऐलान किया था. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना में किसानों को 4 महीने के अंतराल पर 2000-2000 रुपए की तीन किस्त दी जाती हैं. सालाना 6000 रुपए की किस्त दी जाती हैं. 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिल रहा है. अभी तक कुल 15 किस्त दी जा चुकी हैं. 

Thu, Feb 01, 2024, 06:41 AM

Budget 2024 LIVE: बजट के बाद होगा PM मोदी का सम्बोधन, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी वित्त मंत्री

  • करीब 7.50-8 बजे के आस पास FM अपने घर से निकलेगी
  • 8.15 अपनी टीम के साथ FM का फोटो सेशन

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    उसके बाद राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेगी

  • 9.15 FM अपनी टीम के साथ संसद भवन पहुंचेगी

  • करीब 10 बजे कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी

  • 10.30 के करीब प्रधानमंत्री बजट पर एक छोटी बाइट देते है 

  • 11 बजे बजट भाषण शुरू होगा

  • करीब 2-2.30 बजे पीएम मोदी बजट पर अपनी बात रखेंगे 

  • 4 बजे - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी

  • 5.30 के करीब दूर्दशन पर वित्त मंत्री का इंटरव्यू होगा

Thu, Feb 01, 2024, 06:37 AM

Budget 2024 LIVE: आज वित्त मंत्री का पूरा शेड्यूल

  • बजट टीम के साथ फोटो शूट- 8:15 AM
  • राष्ट्रपति के साथ मुलाकात- 8:45 AM
  • संसद पहुंचेंगी वित्त मंत्री- 9:15 AM
  • कैबिनेट की बैठक- 10 AM
  • वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट-11 AM

Thu, Feb 01, 2024, 06:34 AM

Budget 2024 Live Updates: इन योजनाओं का बढ़ सकता है दायरा

उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और Women Entrepreneurship Platforms जैसी योजनाओं का दायरा बढ़ सकता है. इन योजनाओं में मेंटरशिप और नेटवर्किंग के मौके बढ़ाने की भी लगातार मांग की जा रही है. बजट में सरकार महिला कारोबारियों के लिए भी कुछ ऑफर्स लाने का ऐलान कर सकती है.

Wed, Jan 31, 2024, 11:04 PM

Budget 2024 LIVE: FISCAL DEFICIT DATA

  • अप्रैल-दिसंबर में वित्तीय घाटा ₹9.82 Lk Cr
  • वित्तीय घाटा ₹9.93 Lk Cr से घटकर ₹9.82 Lk Cr (YoY)
  • अप्रैल-दिसंबर रेवेन्यू गैप ₹5.58 Lk Cr से घटकर ₹3.38 Lk Cr
  • अप्रैल-दिसंबर स्पेंडिंग ₹28.18 Lk Cr से बढ़कर ₹30.54 Lk Cr
  • अप्रैल-दिसंबर आमदनी ₹18.25 Lk Cr से बढ़कर ₹20.71 Lk Cr
  • अप्रैल-दिसंबर कैपेक्स ₹4.90 Lk Cr से बढ़कर ₹6.73 Lk Cr
  • अप्रैल-दिसंबर रेवेन्यू स्पेंडिंग ₹23.28 Lk Cr से बढ़कर ₹23.80 Lk Cr
  • अप्रैल-दिसंबर टैक्स रेवेन्यू ₹21.70 Lk Cr से बढ़कर ₹24.82 Lk Cr
  • दिसंबर में वित्तीय घाटा ₹75700 Cr
  • दिसंबर वित्तीय घाटा ₹14800 Cr से बढ़कर ₹75700 Cr (YoY)
  • दिसंबर रेवेन्यू सरप्लस ₹14400 Cr से घटकर ₹8100 Cr
  • दिसंबर स्पेंडिंग ₹3.75 Lk Cr से बढ़कर ₹4.02 Lk Cr
  • दिसंबर आमदनी ₹3.60 Lk Cr से घटकर ₹3.26 Lk Cr
  • दिसंबर कैपेक्स ₹42800 Cr से बढ़कर ₹88000 Cr
  • दिसंबर रेवेन्यू स्पेंडिंग ₹3.32 Lk Cr से घटकर ₹3.14 Lk Cr
  • दिसंबर टैक्स रेवेन्यू ₹3.90 Lk Cr से बढ़कर ₹4.40 Lk Cr
  • FY24 वित्तीय घाटा ₹17.86 Lk Cr के लक्ष्य का 55%

Wed, Jan 31, 2024, 11:02 PM

Budget 2024 LIVE: बजट से पहले आए 8 CORE डेटा

दिसंबर में 8 कोर इंडस्ट्रीज ग्रोथ 3.8% रही. 8 कोर ग्रोथ महीने दर महीने के आधार पर 7.9% से घटकर 3.8% रही. ये 14 महीने के निचले स्तर पर है. अप्रैल-दिसंबर 8 कोर ग्रोथ बिना बदलाव के 8.1% रही. 

  • दिसंबर में कोल आउटपुट 10.6% बढ़ा (YoY)
  • दिसंबर में क्रूड ऑयल आउटपुट 1% घटा (YoY)
  • दिसंबर में नेचुरल गैस आउटपुट 6.6% बढ़ा (YoY)
  • दिसंबर में फर्टिलाइजर आउटपुट 5.8% बढ़ा (YoY)
  • दिसंबर में स्टील आउटपुट 5.9% बढ़ा (YoY)
  • दिसंबर में सीमेंट आउटपुट 1.3% बढ़ा (YoY)
  • दिसंबर इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट 0.6% बढ़ा (YoY)
  • दिसंबर पेट्रोलियम रिफाइनरी आउटपुट 2.6% बढ़ा (YoY)

Wed, Jan 31, 2024, 10:59 PM

Budget 2024 LIVE: राष्ट्रपति के संबोधन पर PM मोदी का पोस्ट

राष्ट्रपति के संबोधन से बजट सत्र की शुरूआत हुई. इसके बाद PM मोदी ने राष्ट्रपति के सम्बोधन पर कहा- देश की उपलब्धियों का जिक्र किया गया. आने वाले वक्त में भारत विकसित होगा. संबोधन में विकसित भारत का दृष्टिकोण पेश किया गया. 140 करोड़ देशवासियों का जिक्र किया गया. भारतीयों की सामूहिक ताकत का जिक्र किया गया.

Wed, Jan 31, 2024, 10:47 PM

Budget 2024 LIVE: न्यू टैक्स रिजीम में क्या उम्मीद? 

मौजूदा टैक्स सिस्टम में न्यू रिजीम में 15 लाख रुपए की आय वालों पर 20 फीसदी टैक्स लगता है. मतलब अगर 10 लाख तक देखें तो 10 और 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. वहीं, 15 लाख पर 20 फीसदी टैक्स है. ऐसी संभावना है कि 15 फीसदी के स्लैब को खत्म कर दिया जाए. 10 लाख तक सीधे 10 फीसदी और 10 से 15 लाख रुपए की इनकम पर सीधे 20 फीसदी टैक्स लगाया जाए. ऐसी स्थिति में 10 से 12 फीसदी स्लैब में आने वालों पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा लेकिन, 10 लाख तक काफी बड़ी राहत मिल जाएगी. सूत्रों की मानें तो स्लैब को तोड़कर इसे ओल्ड रिजीम से भी आकर्षक बनाना है. हालांकि, इसमें बाकी छूट नहीं मिलेंगी. 

Wed, Jan 31, 2024, 10:47 PM

Union Budget 2024 Live: आ सकती है NPS से जुड़ी बड़ी खुशखबरी

सरकार 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए योगदान और निकासी पर कर रियायतें बढ़ाकर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को और अधिक आकर्षक बना सकती है. पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने नियोक्ताओं द्वारा योगदान के लिए कराधान के मोर्चे पर कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय (EPFO) में ‘‘समानता’’ का अनुरोध किया है. इस संबंध में कुछ घोषणाएं अंतरिम बजट में किए जाने की उम्मीद है. वित्तीय परामर्श एवं ऑडिट सेवा देने वाली कंपनी डेलॉयट के मुताबिक, NPS को ब्याज और पेंशन के साथ शामिल किया जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को एनपीएस से प्राप्त आय पर रिटर्न दाखिल न करना पड़े.

Wed, Jan 31, 2024, 10:47 PM

स्पेस कंपनियों ने निर्मला सीतारमण से मांगी GST में राहत

अंतरिम बजट में वित्त मंत्री इस बार-बार क्या-क्या बदलाव करेंगी इसे लेकर कयास लगाने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में भारतीय अंतरिक्ष संघ (Indian Space Association) ने आगामी बजट (Budget 2024) में अंतरिक्ष अभियानों में काम आने वाले कंपोनेंट्स के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना, वस्तु एवं सेवा कर (GST) में छूट, टैक्स हॉलिडे, रियायती सीमा शुल्क और बाहरी वाणिज्यिक उधार (external commercial borrowing) पर कम टैक्स रेट्स की उम्मीद जताई है.

Wed, Jan 31, 2024, 10:46 PM

Budget 2024 Live: FY25 में रियल GDP ग्रोथ 7% का अनुमान

FY25 में रियल जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) 7% के करीब रह सकती है. वहीं, भारतीय अर्थव्यस्था (Indian Economy) साल 2030 तक 7 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बजट (Budget 2024) से पहले आर्थिक समीक्षा पेश की. डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की आर्थिक समीक्षा में उम्मीद जताई गई है कि FY25 में रियल जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) 7% के करीब रह सकती है. सोमवार को पेश की गई समीक्षा में पिछले 10 साल में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन की तुलना सामने रखी गई है.

Wed, Jan 31, 2024, 10:43 PM

Budget 2024 Live Updates: 2 ट्रिलियन रुपए हो सकता है कृषि बजट

सोना मशीनरी लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर वासु नरेन ने बजट से पहले बोलते हुए कहा कि, '2024-25 के केंद्रीय बजट में कृषि मंत्रालय को 2 ट्रिलियन रुपये आवंटित करने का अनुमान है, जिससे किसानों की आय और फसल बीमा के समर्थन पर केंद्रित सरकारी पहल के विस्तार में सहायता मिलेगी. हालांकि, भारत में कृषि क्षेत्र के विकास में तेजी लाने के लिए कृषि मशीनरी खरीदने के लिए प्रोत्साहन और क्रेडिट प्रदान करने पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. यह नजरिया देश में तकनीकी रूप से उन्नत कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

मसालों में एथिलीन ऑक्साइड को रोकने के लिए बनाए गए सख्त नियम, डॉक्टर से समझें कैसे करता है ये असर

'देश में ऑटो रिक्शा के किराए से भी सस्ता है हवाई सफर...', जानें दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बात

UP-बिहार जाने वाले पैसेंजर्स के लिए बुरी खबर! कैंसिल हो गई कई ट्रेनें, घर से निकलने के पहले चेक कर लें लिस्ट