LIC Agent Gratuity: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी (Gratuity) सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की अधिसूचना जारी कर दी है. यह बढ़ोतरी भारतीय जीवन बीमा निगम (एजेंट) विनियमन, 2017 में संशोधन करके प्रभाव में लायी गयी है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इन नियमों को भारतीय जीवन बीमा निगम (एजेंट) संशोधन विनियमन, 2023 कहा जा सकता है. यह नियम 6 दिसंबर के आधिकारिक राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख से लागू हुआ.

अब 5 लाख रुपये मिलेगी ग्रेचुएटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय (Finance Minister) ने सितंबर में एलआईसी एजेंटों (LIC Agents) और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा और पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी सहित कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी थी. मंत्रालय ने एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया. इसका उद्देश्य उनके लिए कामकाजी परिस्थितियों और लाभों में पर्याप्त सुधार लाना है.

ये भी पढ़ें- ₹300 की लागत से शुरू करें ये खेती, पाएं तीन गुना मुनाफा

इसने दोबारा नियुक्ट एजेंटों को रिन्युअल कमीशन के लिए पात्र बनने में भी सक्षम बनाया, जिससे उन्हें वित्तीय स्थिरता में बढ़ोतरी हुई. वर्तमान में, एलआईसी एजेंट (LIC Agents) पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी बिजनेस पर रिन्युअल कमीशन के लिए पात्र नहीं हैं.

6 महीने में 30% से ज्यादा रिटर्न

एलआईसी के शेयर (LIC Share Price) के निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. एक महीने में इसमें 30 फीसदी की तेजी आई है. जबकि साल 2023 में अब तक यह 12 फीसदी उछला है. एक साल में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. शुक्रवार (15 दिसंबर) को एलआईसी का शेयर 2.55 फीसदी गिरकर 794.50 रुपये पर बंद हुआ.