Indian economy latest news: नीति आयोग (NITI Aayog) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Vice Chairman NITI Aayog rajiv kumar) ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर (economic growth rate) चालू वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत या उससे अधिक रहेगी. जबकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में इसके 8 प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के मौके पर कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल के दौरान कंपनियों के फलने-फूलने के लिए मजबूत आर्थिक नींव रखी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है आईएमएफ का अनुमान

खबर के मुताबिर, कोविड-19 महामारी के चलते दो साल इकोनॉमिक ग्रोथ (economic growth) के मोर्चे पर समस्या आई है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने 2021 में 9.5 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान जताया है. कुमार ने कहा कि मुद्रा कोष के मुताबिक, भारत अगले पांच साल में तेज वृद्धि हासिल करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा.

ग्रोथ दर वित्त वर्ष 2022-23 में 8 प्रतिशत से ज्यादा रहेगी

कुमार (Vice Chairman NITI Aayog rajiv kumar) ने कहा कि भारत की ग्रोथ दर चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 10 प्रतिशत रहेगी. और कोविड-महामारी से निकलने के बाद हमारी ग्रोथ दर वित्त वर्ष 2022-23 में 8 प्रतिशत से ज्यादा रहेगी. उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 10.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है. वहीं मुद्रा कोष ने 2021 में वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत और अगले साल 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

चीजें बदल रही हैं, लोग भारत में निवेश के लिए तैयार

कुमार ने कहा कि चीजें बदल रही हैं और लोग भारत में निवेश के लिए तैयार हैं. नीति आयोग के उपाध्यक्ष (Vice Chairman NITI Aayog) ने कहा कि भारत की मध्यम अवधि में संभावित लगातार वृद्धि दर 8 प्रतिशत तक होगी. पिछले महीने आईएमएफ (IMF) ने महामारी का हवाला देते हुए भारत की मध्यम अवधि में लगातार ग्रोथ संभावना अनुमान को कम कर 6 प्रतिशत कर दिया था.