IMF Growth Projection: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मंगलवार को जारी लेटेस्ट अनुमान के मुताबिक, देश की इकोनॉमी 2021 में 9.5 फीसदी की विकास दर से बढ़ेगी. वहीं साल 2022 में यह 8.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी. कोरोना महामारी के चलते भारत की इकोनॉमी 7.3 फीसदी की रफ्तार से सिकुड़ी थी. 

नहीं बदली भारत की विकास दर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMF के लेटेस्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में देश का विकास अनुमान इसी साल जुलाई में आए पिछले WEO (वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक) अपडेट के ही बराबर है, लेकिन अप्रैल 2021 के प्रोजेक्शन से 1.6 फीसदी की गिरावट पर है.

 

वर्ल्ड इकोनॉमी की ग्रोथ रेट

IMF और वर्ल्ड बैंक की बैठक से पहले जारी WEO के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 2021 में वर्ल्ड इकोनॉमी 5.9 फीसदी से बढ़ने की उम्मीद है और 2022 में यह 4.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इस दर से बढ़ेगी अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्था

IMF ने कहा कि अमेरिका इस साल 6 फीसदी और अगले साल 5.2 फीसदी की ग्रोथ रेट से विकास करेगा और चीन के लिए 2021 में 8 फीसदी और 2022 में 5.6 फीसदी की ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया है.

गीता गोपीनाथ ने कही ये बात

IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने कहा कि उनके जुलाई के पूर्वानुमान की तुलना में 2021 के लिए ग्लोबल ग्रोथ प्रोजेक्शन को मामूली रूप से संशोधित कर 5.9 फीसदी कर दिया है. लेकिन 2022 के लिए इसे 4.9 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है. 

गोपीनाथ ने कहा कि कम आय वाले विकासशील देशों के लिए कोरोना महामारी के चलते स्थिति और भी बुरी है. यह डाउनग्रेड भी आंशिक रूप से सप्लाई में व्यवधान के कारण उन्नत इकोनॉमी ग्रुप के लिए और अधिक कठिन निकट अवधि की संभावना को दर्शाता है.