Indian economy latest news: देश की अर्थव्यवस्था (Indian economy) अब धीरे-धीरे कोरोना संकट (COVID-19 crisis) से उबरने की राह पर लगातार अग्रसर है. वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अध्यक्ष डेविड मालपास (David Malpass) ने भी बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की चपेट में आई भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy news) अब संकट से उबरने की स्थिति में है. विश्व बैंक इसका स्वागत करता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मालपास ने यह भी कहा कि भारत संगठित क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में ज्यादा लोगों को एकीकृत करने और लोगों की कमाई बढ़ाने की बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असंगठित क्षेत्र प्रभाव की वजह जाननी होगी

खबर के मुताबिक, भारत ने इस दिशा में कुछ प्रगति की है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. मालपास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीयों को कोविड की लहर से बहुत नुकसान हुआ है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने टीकों के विशाल उत्पादन के साथ इससे निपटने की कोशिश की है और टीकाकरण की कोशिश में डेवलपमेंट हुई है. लेकिन हमें भारतीय अर्थव्यवस्था पर और विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र पर जो प्रभाव पड़ा है, उसका पता लगाना होगा. पिछले हफ्ते विश्व बैंक ने इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था के 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया था.

सप्लाई चेन में अड़चन से हो रहा प्रभावित

मालपास (David Malpass) ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है, और हम इसका स्वागत करते हैं. इसने कोविड की ताजा लहर से पार पा लिया है. यह अच्छी बात है. लेकिन भारत, दूसरी देशों की तरह, अब सप्लाई चेन में अड़चन और दुनिया में बढ़ रही महंगाई से प्रभावित हो रहा है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

आईएमएफ ने भी लगाया है पॉजिटिव अनुमान

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपने ताजा अनुमान में कहा है कि देश की इकोनॉमी साल 2021 में 9.5 फीसदी की विकास दर से बढ़ेगी. वहीं साल 2022 में यह 8.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी. कोरोना महामारी के चलते भारत की इकोनॉमी 7.3 फीसदी की रफ्तार से सिकुड़ी थी.