India Economy: भारतीय इकोनॉमी की रफ्तार आगे और बढ़ेगी. आने वाले 5 सालों में देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. इस लिहाज से भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगी. भारत के आगे केवल चीन और अमेरिकी नजर आएंगे. बता दें कि भारत फिलहाल 3.6 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. खासबात यह है कि साल 2030 तक स्टॉक मार्केट कैप बढ़कर 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. 

दुनियाभर में बजेगा भारत का डंका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ताजा रिपोर्ट में भारत की इकोनॉमी पर भरोसा जताया है. इसके तहत पॉजिटिव अनुमान जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था अगले 5 साल में दुनिया की तीसरी से बड़ी इकोनॉमी बनेगी. यानी GDP का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. तीसरी पायदान पर इस समय जर्मनी है, जिसकी GDP 4.5 ट्रिलियन डॉलर है. 

इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए पॉजिटिव फैक्टर्स

जेफरीज ने जारी रिपोर्ट में बताया कि भारत 2027 तक 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी होगी. इसे GDP की लगातार ग्रोथ, जियो-पॉलिटिकल सपोर्ट और सरकारी रिफॉर्म्स से सपोर्ट मिलेगा. पिछले 10 सालों में भारत की GDP 7% CAGR से बढ़कर 3.6 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंची है. इस लिहाज से भारत अभी विश्व की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. खास बात यह है कि बड़े निवेशकों का भी भारत पर भरोसा बढ़ रहा है.  

भारत की इकोनॉमी के लिए बूस्टअप

ताजा ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आंत्रप्यनोरशिप और स्टार्टअप इकोसिस्टम का बढ़ना फायदेमंद है. भारत से हर साल सर्विसेज का एक्सपोर्ट्स 450 बिलियन डॉलर का हुआ. इन सब ट्रिगर्स से भारतीय इकोनॉमी को बूस्टअप मिला है.     

दुनिया की 5 सबसे बड़ी इकोनॉमी

देश    इकोनॉमी (ट्रिलियन में)

USA           $27.9

China         $18.5

Germany       $4.5

Japan         $4.2

India         $3.6