IMF India's GDP forecast for FY22: इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने मंगलवार को वित्‍त वर्ष 2022 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर (GDP growth) का अनुमान घटाकर 9.5 फीसदी कर दिया है. कोरोना की दूसरी लहर से रिकवरी की धीमी रफ्तार के चलते आईएमएफ ने यह फैसला किया है. इससे पहले अप्रैल में IMF ने 2021-22 में 12.5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जताया था. वहीं, 2022-23 के लिए आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ 8.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो पहले 6.9 फीसदी था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMF ने अपनी ताजा वर्ल्‍ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) में कहा है कि मार्च-मई के दौरान कोरोना की गंभीर दूसरी लहर और रिकवरी की धीमी रफ्तार के चलते भारत की ग्रोथ आउटलुक को डाउनग्रेड किया गया है. इंडियन इकोनॉमी निगेटिव वित्‍त वर्ष 2021 की भारी गिरावट और कोविड की गंभीर दूसरी लहर से धीरे-धीरे उबर रही है. वित्‍त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट आई थी. 

दूसरी एजेसिंयों ने भी घटाया अनुमान 

इससे पहले, आईएमएफ के अलावा कई दूसरी ग्‍लोबल और घरेलू एजेंसियों ने भी चालू वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती की है. पिछले महीने S&P ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का आकलन FY22 के लिए 9.5 फीसदी और 2022-23 के लिए 7.8 फीसदी कर दिया है. वर्ल्‍ड बैंक (World Bank) के आकलन के मुताबिक, अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच भारत की जीडीपी ग्रोथ 8.3 फीसदी रह सकती है.

वहीं, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने पिछले हफ्ते इसी अवधि के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान अप्रैल के 11 फीसदी से घटकर 10 फीसदी कर दिया. अमेरिकी एजेंसी मूडीज का भी अनुमान है कि मार्च 2022 को समाप्‍त होने वाले वित्‍त वर्ष में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था अब 9.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी. कैलेंडर ईयर 2021 के लिए मूडीज ने ग्रोथ अनुमान घटकर 9.6 फीसदी कर दिया है. 

 

ग्‍लोबल ग्रोथ 6 फीसदी रहने का अनुमान 

IMF की रिपोर्ट का कहना है कि 2021 में ग्‍लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ 6 फीसदी और 2022 में 4.9 फीसदी रह सकती है. 2021 के लिए ग्‍लोबल ग्रोथ के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अप्रैल की रिपोर्ट में भी आईएमएफ का यही आकलन था. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्‍लोबल इकोनॉमी में लगातार रिकवरी हो  रही है. हालांकि, एडवांस्‍ड इकोनॉमी और इमर्जिंग मार्केट व डे‍वलपिंग इकोनॉमी की रिकवरी में अंतर बहुत ज्‍यादा है.

आईएमएफ की चीफ इकोनॉमिस्‍ट गीता गोपीनाथ ने एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में लिखा है कि ग्‍लोबल ग्रोथ को लेकर हमारा अनुमान नहीं बदलाव है. लेकिन, इसका कम्‍पोजिशन बदल गया है. गोपीनाथ का कहना है कि आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक कोविड महामारी के चलते एडवांस्‍ड इकोनॉमी में पर कैपिटा इनकम 2.8 फीसदी घट चुकी है.