GSTR-3B Returns in November: गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी (GST) से जुड़े अधिकारियों ने 25000 ऐसे टॉप जीएसटी पेयर्स की पहचान की है जिन्होंने पिछले महीने जीएसटी रिटर्न फाइल तो किया लेकिन इस महीने अब तक रिटर्न फाइल नहीं किया है. अधिकारियों ने कहा कि अब इन्हें व्यक्तिगत तौर पर एसएमएस भेजकर या ईमेल के जरिये रिमाइंडर दिया जा रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक हाई लेवल समीक्षा बैठक के बाद, यह भी तय किया गया कि करीब 5.43 लाख करदाताओं के लिए जीएसटी (Goods and Service Tax) रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है जिन्होंने पिछले छह या ज्यादा महीनों से अपना रिटर्न फाइल नहीं किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तय तारीख 20 नवंबर 2020 तक कर दी है डिफॉल्ट (GSTR-3B filling till 20 November 2020)

खबर के मुताबिक, करीब 80 लाख सेल्स रिटर्न या GSTR-3B अब तक फाइल किए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि जीएसटी नेटवर्क (GSTN), जो गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लिए आईटी बैकबोन को संभालता है, कर अधिकारियों के साथ इन 25,000 करदाताओं को राजी करेगा, जिन्होंने अक्टूबर के महीने के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल करने की तय तारीख 20 नवंबर 2020 तक डिफॉल्ट कर दी है. 

पहचान पिछले महीने के आंकड़ों के आधार पर की गई (Identification based on last month's data)

खबर के मुताबिक, टैक्स से जुड़े अधिकारियों को इन डिफ़ॉल्ट करदाताओं के साथ व्यक्तिगत रूप से डील करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि वह 30 नवंबर, 2020 तक GSTR-3B रिटर्न फाइल कर दें. इन टॉप 25,000 जीएसटी पेयर्स की पहचान, जिन्होंने अभी तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है, की पहचान पिछले महीने के आंकड़ों के आधार पर की गई थी.

हर रोज 1 लाख SMS और Email रिमाइंडर (1 lakh SMS and Email reminders every day)

जीएसटीएन को करदाताओं के लिए हर रोज 1 लाख SMS और Email रिमाइंडर भेजने का भी निर्देश दिया गया है, विशेषकर डिफॉल्ट करने वाले करदाताओं को, नियत समय में रिटर्न दाखिल करने के लिए भी कहा गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जीएसटी के नियमों के मुताबिक, अक्टूबर महीने के सप्लाई के लिए GSTR-3B रिटर्न फाइल करने की तारीख 20, 22 और 24 नवंबर तक थी. इसमें जिसका टर्नओवर सालाना 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है, के लिए यह उम्मीद की जा रही थी कि ये लोग 20 नवंबर तक GSTR-3B रिटर्न फाइल कर देंगे. इन 25,000 टॉप जीएसटी पेयर्स का अभी तक अपना रिटर्न दाखिल करना बाकी है.