GST Collection in November 2021: इस साल नवंबर महीने में सरकार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (GST) से शानदार रेवेन्‍यू मिला है. वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक, नवंबर में जीएसटी कलेक्‍शन 1.31 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा सबसे बड़ा रेवेन्‍यू कलेक्‍शन है. सरकारी खजाने को मिला यह रेवेन्‍यू इकोनॉमी में रिकवरी के अनुरूप है. इससे पहले अप्रैल 2021 में GST से रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू आया था. अक्‍टूबर 2021 में जीएसटी कलेक्‍शन 1.30 लाख करोड़ रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नवंबर 2021 में जीएसटी कलेक्‍शन 1,31,526 करोड़ रुपये रहा. इसमें CGST से 23,978 करोड, SGST से 31,127 करोड़, IGST से 66,815 करोड़ (इम्‍पोर्ट से 32,165 करोड़ का रेवेन्‍यू शामिल) और सेस से 9,606 करोड़ रुपये (इम्‍पोर्ट से 653 करोड़ का रेवेन्‍यू शामिल) का कलेक्‍शन हुआ. नवंबर 2021 का जीएसटी रेवेन्‍यू नवंबर 2020 के मुकाबले 25 फीसदी और नवंबर 2019 के मुकाबले 27 फीसदी ज्‍यादा है. 

 

GST लागू होने के बाद दूसरा रिकॉर्ड कलेक्‍शन

मंत्रालय का कहना है कि नवंबर 2021 में जीएसटी से मिला रेवेन्‍यू इसके लागू होने के बाद दूसरा रिकॉर्ड कलेकशन है. इससे पहले अप्रैल में सरकार को अबतक का रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये की कमाई GST से हुई है. देश में इकोनॉमी रिकवरी हो रही है और इकोनॉमिक एक्टिविटीज बढ़ रही हैं. इसी के चलते जीएसटी का कलेक्‍शन भी लगातार बढ़ रहा है. मंत्रालय का कहना है कि जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection) में बढ़ोतरी का ट्रेंड सरकार के नीतिगत और प्रशासिकीय कदमों का भी नतीजा है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें