GST Collection: वस्तु और सेवा कर (GST) ने एक बार फिर से जुलाई में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. जुलाई में कुल 1,16,393 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ. वित्त मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय के डेटा के मुताबिक 1,16,393 करोड़ रुपये के इस जीएसटी कलेक्शन में 22,197 करोड़ रुपये CGST, 28,541 करोड़ रुपये SGST, 57,864 करोड़ रुपये IGST (27,900 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात) और 7,790 करोड़ रुपये सेस (815 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात) शामिल है.

 

GST कलेक्शन में आई इतनी बढ़त

लगातर आठ महीनों तक 1 लाख करोड़ से अधिक के जीएसटी कलेक्शन के बाद जून में जीएसटी कलेक्शन गिर गया था. जून 2021 में कुल GST कलेक्शन 92,849 करोड़ रुपये रहा था. इसकी वजह कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण मई 2021 में लगा देशभर में आंशिक लॉकडाउन था. जिसके कारण व्यापार प्रभावित हुआ था. जून माह से कोरोना प्रोटोकॉल्स में दी गई राहत के कारण एक बार फिर से जीएसटी कलेक्शन में सुधार देखा जा रहा है. 

वहीं पिछले साल के जुलाई महीने से तुलना करने पर जीएसटी कलेक्शन इस बार 33 फीसदी की बढ़त पर है. जुलाई 2020 में GST कलेक्शन 87,422 करोड़ था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें