GST Collection December: वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2021 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. यह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 13 फीसदी अधिक है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि यह नवंबर में हुए 1.31 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन से कम है. दिसंबर लगातार छठा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1 लाख रुपये से अधिक रहा है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कितना हुआ कलेक्शन

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2021 मे ग्रास जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये है, जिसमें CGST 22,578 करोड़ रुपये, SGST 28,658 करोड़ रुपये, IGST 69,155 करोड़ रुपये (वस्तुओं के इम्पोर्ट पर एकत्र 37,527 करोड़ रुपये सहित) और उपकर  9,389 करोड़ रुपये (माल के इम्पोर्ट पर एकत्रित 614 करोड़ रुपये सहित) शामिल है. 

 

13 फीसदी की आई बढ़त

मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर 2021 में कलेक्ट किया गया जीएसटी रेवेन्यू पिछले साल इसी महीने में कलेक्ट किए गए 1.15 लाख करोड़ रुपये से 13 फीसदी अधिक है. दिसंबर 2019 की तुलना में यह 26 फीसदी अधिक है.

बेहतर रहा तिमाहियों में जीएसटी कलेक्शन का औसत

चालू वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए औसत मासिक ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) पहली और दूसरी तिमाही में क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.15 लाख करोड़ रुपये के औसत मासिक संग्रह के मुकाबले 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आर्थिक सुधार के साथ-साथ टैक्स चोरी की गतिविधियां, विशेष रूप से नकली बिल पर की गई कार्रवाई से जीएसटी कलेक्शन में इजाफा हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि रेवेन्यू कलेक्शन में यह इजाफा वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में भी जारी रहेगा.