GST collection in August 2021: देश में अगस्त में जीएसटी कलेक्शन (GST collection) काफी अच्छी पोजीशन पर है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बुधवार को कहा कि जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत से ज्यादा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, जीएसटी कलेक्शन लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त 2021 में सकल जीएसटी रेवेन्यू

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अगस्त 2021 में सकल जीएसटी रेवेन्यू 1,12,020 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) के 20,522 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) के 26,605 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी के 56,247 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 26,884 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) के 8,646 करोड़ रुपये (माल के इम्पोर्ट पर जमा 646 करोड़ रुपये सहित) हैं. हालांकि, अगस्त में जुटाई गई राशि, जुलाई 2021 के 1.16 लाख करोड़ रुपये से कम है.

अगस्त 2020 में जीएसटी कलेक्शन 

अगस्त 2021 में जीएसटी राजस्व, पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है. जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2020 में 86,449 करोड़ रुपये था. मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये था. इस तरह अगस्त 2019 के मुकाबले इस साल अगस्त में कलेक्शन 14 प्रतिशत ज्यादा रहा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कलेक्शन जून 2021 में एक लाख करोड़ से आ गया था नीचे

खबर के मुताबिक, लगातार नौ महीनों तक जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहने के बाद कलेक्शन जून 2021 में कोविड की दूसरी लहर के चलते एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया था. वित्त मंत्रालय ने कहा कि आने वाले महीनों में भी मजबूत जीएसटी राजस्व जारी रहने की संभावना है.