दीवाली के पहले प्याज में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार ने दूसरे मोर्चे पर राहत जरूर दी है. आज सोमवार से रियायती दर पर आटा बेचने की शुरुआत हुई है. फैसला किया गया है कि सरकार नैफेड, एनसीसीफ, सफल, मदर डेयरी, और अन्य कॉपरेटिव के जरिए सस्ता आटा बेचेगी. दरअसल, आटे की कीमतों (Wheat Flour Price) में लगातार बढ़त और गेहूं की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद रीटेल में कीमत कम नहीं हो रही है.

"भारत आटा" होगा लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सस्ती दरों पर आटा उपलब्ध कराने के लिए आज एक लॉन्चिंग भी हो रही है. आज केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री "भारत आटा" लॉन्च करेंगे. जानकारी है कि भारत आटा की कीमत 27.50/kg हो सकती है.

गेहूं आटे की कीमतें काबू में करने की कोशिश

सरकार ने पिछले दिनों गेहूं (Wheat Price) और गेहूं के आटे की कीमतों को अधिक स्थिर करने के लिए 1 नवंबर से केंद्रीय पूल से दिए जाने वाले गेहूं के लिए ओपन मार्केट सेल स्कीम (घरेलू)  OMSS (D) के तहत बोली की मात्रा बढ़ाकर 200 टन कर दी थी. इसके तहत प्रति ई-नीलामी की कुल मात्रा को 2 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 3 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया था. देश में प्रत्येक ई-नीलामी में पेश की जाने वाली कुल मात्रा भी 2 लाख टन से बढ़ाकर 3 लाख टन कर दी गई है.