Government invites applications for new Chief Economic Adviser: सरकार ने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser) की तलाश शुरू कर दी है. सरकार ने इस पद के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, नया मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमणियन (K V Subramanian) की जगह लेगा, जिनका तीन साल का कार्यकाल अगले महीने यानी नवंबर में पूरा हो रहा है. सुब्रमणियन को 7 दिसंबर, 2018 को सीईए (CEA) नियुक्त किया गया था. उन्होंने उसी साल 24 दिसंबर को कार्यभार संभाला था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 अक्टूबर, 2021 को निकला है नोटिस

खबर के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की तरफ से 24 अक्टूबर, 2021 को निकाले गए नोटिस के मुताबिक, केंद्र, राज्य सरकारों, रिजर्व बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नियमित रूप से मूल कैडर या विभागों में मिलते-जुलते पदों पर कार्यरत अधिकारी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों या केंद्रीय नियामकीय निकायों और रजिस्टर्ड निजी संस्थानों या वित्तीय संस्थानों में कार्यरत उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.

अर्थशास्त्र या फाइनेंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए

सीईए (chief economic advisor of india) पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अर्थशास्त्र या फाइनेंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. नोटिस में कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्ट पर की जाने वाली इस नियुक्ति के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास आर्थिक शोध या आर्थिक सलाहकार या आर्थिक सुधारों के आकलन का छह साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास केंद्र या राज्य सरकार में कार्य का एक साल का प्रशासनिक अनुभव भी होना चाहिए.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

नोटिस में कहा गया है कि चयन समिति के पास आवेदकों की सूची से बाहर उम्मीदवारों को बुलाने या छांटने का अधिकार होगा. अप्लाई करने की तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद 20 दिन तक है. आवेदक की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, विज्ञापन में इस नियुक्ति के लिए कार्यकाल की जानकारी नहीं दी गई है. यह पद ऐसे समय रिक्त हो रहा है जबकि महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था अब पुनरुद्धार की राह पर है.