FY24 के ग्रोथ पूर्वानुमानों को लेकर वित्त मंत्रालय, RBI की राय एक: सीईए
)
चालू वित्त वर्ष में 6.5% ग्रोथ का अनुमान जताया. (Image- Freepik)
India's GDP: मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के ग्रोथ पूर्वानुमानों को लेकर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की राय एक है. दोनों ने 6.5% ग्रोथ का अनुमान जताया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद कहा कि 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान है. केंद्रीय बैंक ने इससे पहले अप्रैल में कहा था कि ग्रोथ रेट 6.4% रह सकती है.
चालू वित्त वर्ष में 6.5% ग्रोथ का अनुमान जताया
नागेश्वरन ने यहां भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में कहा, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और आरबीआई (RBI), दोनों ने चालू वित्त वर्ष में 6.5% ग्रोथ का अनुमान जताया है. घरेलू इकोनॉमिक ग्रोथ की गति बाहरी जोखिमों पर काबू पाने के लिए काफी मजबूत है. उन्होंने कहा, हमें तेल की कम कीमतों और समग्र घरेलू व्यापक आर्थिक स्थिरता से भी लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- 20 हजार रुपये लीटर बिकता है इस फूल का तेल, खेती से बन जाएंगे मालामाल
TRENDING NOW

रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी? बोनस बढ़ाने को लेकर मिनिस्ट्री से लगाई गुहार, ₹28 हजार का होगा फायदा!

EID Milad Bank Holiday: कब है ईद की छुट्टी- 27, 28 या 29 सितंबर? यहां चेक कर लें अपने शहर की बैंक हॉलीडे लिस्ट

Ganpati Visarjan: गणपति विसर्जन के लिए सेंट्रल रेलवे की खास तैयारी, इन रूट्स पर चला रही है 10 स्पेशल ट्रेनें

Rozgar Mela: निर्मला सीतारमण ने दी सरकारी कर्मचारी को सलाह, बेहतर सर्विस देनी है, तो सीखें लोकल लैंग्वेज

घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर! सरकार दे सकती है होम लोन ब्याज सब्सिडी का तोहफा, मिडिल क्लास को होगा सीधा फायदा

मिडकैप स्टॉक्स में बनेगा तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट ने 3 दमदार स्टॉक्स पर दी खरीदारी की सलाह, जानें TGT-SL

त्योहारों से पहले एक्शन में फूड रेगुलेटर FSSAI, मिठाई निर्माता और Food Business ऑपरेटर के साथ की बैठक
सीईए ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान वास्तविक जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) 7.2% थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में दर्ज 9.1% से कम थी. नागेश्वरन ने कहा, हालांकि, मुझे लगता है कि पिछले वित्त वर्ष की ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी से कहीं ज्यादा रहेगी.
अल नीनो प्रभाव पर चिंताएं
उन्होंने कहा कि अप्रैल में सभी उच्च-आवृत्ति मापदंडों के साथ भारत ने प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक तेजी से ग्रोथ दर्ज की है, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए अच्छा संकेत है. नागेश्वरन ने कृषि के बारे में कहा कि हालांकि अल नीनो प्रभाव के बारे में चिंताएं हैं, लेकिन देश के जलाशयों में पर्याप्त पानी है और बीज और खाद भी पर्याप्त रूप से उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- फूलों की खेती से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार सब्सिडी पर देगी पौधे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने की ट्रेनिंग ने बदली किस्मत, अब हर महीने हो रही 2.50 लाख रुपये की कमाई
RECOMMENDED STORIES

Flipkart Big Billion Days Sale 2023: जानें होम डेकॉर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक, किन चीजों पर मिलेगा कितना डिस्काउंट?

Paytm के लिए अच्छी खबर, गृह मंत्रालय से पेटीएम सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस की मंजूरी संभव, 9 महीने में मिला 60% तक रिटर्न

Dividend Income: इस PSU कंपनी ने सरकारी खजाने में भरे ₹321 करोड़, क्या मंगलवार को शेयर में दिखेगा एक्शन?
07:27 pm