Mandatory Jute Packaging: जूट कंपनियों  के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने अनिवार्य जूट पैकेजिंग को 30 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है.  टेक्सटाइल मंत्रालय की ओर से इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अनिवार्य जूट पैकेजिंग की लिमिट 30 सितंबर को खत्म होने वाली थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 दिसंबर तक कर दिया है. यानी कि जूट पैकेजिंग की लिमिट को और 3 महीने बढ़ा दिया है. 

अगले 3 महीने तक रहेगी लागू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब जूट की अनिवार्य पैकेजिंग की लिमिट 3 महीने के लिए और बढ़ गई है. अगर नियमों की बात की जाए तो Food Grains में 100% जूट पैकिज का उपयोग किया जाना है.  वहीं शुगर के लिए 20 फीसदी जूट बैग के उपयोग होने चाहिए.

पिछले साल दिसंबर में नोटिफिकेशन जारी कर जून तक जूट बैग को जरूरी किया था जिसे अब दिसंबर 2022 तक बढ़ाया गया है.

किन कंपनियों को होगा फायदा

सरकार के इस फैसला के बाद Gloster, Cheviot, Ludlow Jute जैसी कंपनियों को फायदा हो सकता है. ये तीनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. 

इससे पहले, मई 2022 में सरकार ने जूट पर लगे प्राइस कैप हटा दिया था. कैप हटाने (Price Capping of Raw Jute) से किसानों, मिलों और जूट एमएसएमई क्षेत्र को मदद मिलेगी, जिसमें लगभग 40 लाख जूट किसानों के अलावा 7 लाख से ज्यादा लोग जूट (Jute) व्यापार पर निर्भर हैं. कीमतों में घटती प्रवृत्ति से जूट वस्तुओं के निर्यात को भी फायदा होगा जो मूल्य के संदर्भ में उद्योग के कारोबार का लगभग 30% है.