Covid19 Vaccine News: केंद्र सरकार विदेश से आने वाली कोविड-19 वैक्सीन (Covid19 Vaccine) की कीमत को कम रखने के लिए वैक्सीन पर 10 फीसदी कस्‍टम ड्यूटी माफ (Custom Duty) कर सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. कोविड-19 वैक्‍सीनेशन को 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए खोलने से पहले यह फैसला किया जा सकता है. रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन (sputnik v vaccine) इस महीने या अगले महीने तक भारत में आने वाली है.  वहीं, मॉर्डना (moderna) और जॉनसन एंड जॉनसन (johnson & johnson) जैसे मैन्‍युफैकचरर ने भारत में इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी के लिए आवेदन किया है. सरकार इस समय विदेशों से आने वाली वैक्‍सीन पर 10 फीसदी कस्‍टम ड्यूटी या इम्‍पोर्ट ड्यूटी और 16.5 फीसदी आई-जीएसटी व सोशल वेलफेयर सेस लगाती है. इन टैक्‍सेस के चलते इम्‍पोर्टेड सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के मुकाबले महंगे हो जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘कस्‍टम ड्यूटी माफ करने पर विचार किया जा रहा है. ’’ एक अन्य सूत्र ने कहा कि इस बारे में ‘बहुत जल्द’ निर्णय होने की संभावना है. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए इम्‍पोर्टेड वैक्‍सीन के इमरजेंसी इस्‍तेमाल की अनुमति दी थी. सूत्रों ने कहा कि वैक्‍सीन पर शुल्क में छूट की चर्चा पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई, जब फाइजर जैसे विदेशी कंपनियों ने भारत में अपनी वैक्‍सीन की सप्‍लाई के लिए आवेदन किया.  उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय और उसकी इनडायरेक्‍ट टैक्‍स कलेकशन यूनिट ने शुल्क माफी के प्रभाव को लेकर कुछ शुरुआती कैलकुलेशन किया था, लेकिन जब तक सरकार इम्‍पोर्ट होने वाले टीकों के उपयोग को मंजूरी नहीं देती, तक तक इस बारे में किसी फैसले को टाल दिया गया. वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इस बारे में अभी कोई प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है. 

1 मई से 18 साल से अधिक वालों का भी वैक्‍सीनेशन 

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 से रोकथाम के लिए वैक्‍सीन लगवा सकेंगे. इसके साथ ही सरकार ने वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और निजी कंपनियों को सीधे वैक्‍सीन मैन्‍युफैक्‍चरर से डोज खरीदने की अनुमति भी दे दी. 

एक दिन में 2.59 लाख केस 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आए. देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. देश में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन वृद्धि हुई है. एक्टिव केस बढ़कर 20,31,977 हो गए हैं. संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट गिरकर 85.56 फीसदी रह गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.