GST Slab and rates: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (GST) को लेकर सरकार बड़े बदलाव की तैयारी में है. इसमें GST स्‍लैब में कटौती के साथ-साथ जीएसटी दरों में भी बदलाव पर चर्चा होगी. जीएसटी स्‍लैब घटाने पर 27 नवंबर को ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स (GoM) की बैठक होगी. देश में अभी अलग-अलग गुड्स एंड सर्विसेज के लिए GST रेट के 4 स्‍लैब हैं. इनमें टैक्‍स रेट 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी है. हालांकि, कुछ प्रोडक्‍ट्स ऐसे हैं जिन पर कोई जीएसटी रेट नहीं है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फुटवीयर और कपड़ों पर बदला रेट 

हाल ही में सरकार ने रेडीमेड कपड़ों और जूते-चप्पलों पर इन दोनों वस्तुओं पर जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर (GST) बढ़ाने का फैसला किया. इन वस्तुओं पर पहले 5 फीसदी GST लगता था लेकिन अब इन पर 12 फीसदी की दर लागू होगी. नई दर जनवरी 2022 यानी अगले साल से लागू कर दी जाएगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) ने इस नोटिफिकेशन को जारी किया था. 

नई घोषणा के मुताबिक, फैब्रिक और धागों पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा तैयार ड्रेस पर भी 12 फीसदी का जीएसटी लगेगा. इससे पहले जिन ड्रेसों की कीमतें 1000 रुपए तक थी, उन पर ही 5 फीसदी का जीएसटी लगता था. लेकिन अब सभी ड्रेसों को 12 फीसदी के स्लैब में शामिल कर दिया गया है.