Gold Price Today: दुनियाभर में मची हलचल के बीच सोना भी संभलने का नाम नहीं ले रहा है. शेयर बाजार, रुपया और कच्चा तेल की गिरावट के बाद सोने में भी गिरावट नहीं थम रही. मंगलवार को भी सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट नजर आई. चांदी भी मार्केट खुलते ही औंधे मुंह गिर पड़ी. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना कमजोर है. सोमवार को भी सोना-चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. रुपये की चाल से उलटा चलने वाला सोना भी दुनियाभर की गिरावट में संभल नहीं पा रहा है. मंगलवार को MCX पर सोने का भाव 181 रुपए तक टूट गया.

सोना-चांदी दोनों में गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर सुबह 9.15 बजे सोने का भाव 195 रुपए गिरकर 50469 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. ये फ्चूयर ट्रेड है. 5 अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट के लिए हो रही ट्रेडिंग में इसका भाव लुढ़क गया. इसके अलावा 5 अक्टूबर 2022 के लिए कॉन्ट्रैक्ट में भी सोने का भाव 214 रुपए गिरकर 50685 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी का भी यही हाल है. कमोडिटी बाजार खुलते ही चांदी भी 400 रुपए से ज्यादा लुढ़क गई. फिलहाल, चांदी का भाव 361 रुपए गिरकर 59950 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसमें 5 जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट में 30 लॉट के लिए कारोबार हो रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कल भी गिरे थे सोना-चांदी

सोमवार को भी सोना-चांदी में गिरावट हावी रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोना का भाव करीब आधा फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा था. न्यूयॉर्क एक्सचेंज के मुताबिक, सोना का भाव 1826 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं, सोमवार को MCX पर सोना 400 रुपए से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था. वहीं, चांदी में ये गिरावट 700 रुपए से ज्यादा रही थी.

स्पॉट मार्केट में भी बुरा हाल

ग्लोबल मार्केट की तरफ दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 321 रुपए टूटकर 51,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,591 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी का भाव भी 874 रुपए के नुकसान से 60,745 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,619 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.70 प्रतिशत नीचे था. डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका में बांड पर प्राप्ति बढ़ने से सोने की कीमतों पर दबाव था.