Foreign Reserve of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 5.08 अरब डॉलर बढ़कर 595.40 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.321 अरब डॉलर रह गया था. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.39 अरब डॉलर बढ़कर 526.39 अरब डॉलर हो गया. 

645 अरब डॉलर ऑल टाइम हाई है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. लेकिन पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम से पैदा हुए दबाव के बीच आरबीआई ने रुपए की विनिमय दर में गिरावट को रोकने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. 

गोल्ड रिजर्व की वैल्यु 46 अरब डॉलर पहुंची

गोल्ड रिजर्व का मूल्य 52.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.04 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 4.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.83 अरब डॉलर हो गया. 

रुपए में 3 पैसे की आई गिरावट

इधर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.37 (अस्थाई) पर बंद हुआ. आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने और एशियाई मुद्राओं में कमजोर रुख के बीच रुपए की विनिमय दर में गिरावट आई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में नरमी का असर भी स्थानीय मुद्रा पर पड़ा. 

डॉलर इंडेक्स 103.73 पर रहा

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 103.73 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 81.65 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 255.53 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.