Foreign Exchange Reserve latest Data: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 27 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.821 अरब डालर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले 20 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.518 अरब डॉलर की भारी बढ़ोतरी के साथ 575.29 अरब डॉलर हो गया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) में भारी बढ़ोतरी के बावजूद विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट रही. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का बेहद खास हिस्सा होती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी (Increase in Foreign Currency Assets)

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षावधि में एफसीए 35.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 533.455 अरब डॉलर हो गईं. एफसीए को डॉलर में दर्शाया जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राएं भी शामिल होती हैं. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves in India) का मूल्य 82.2 करोड़ डॉलर घटकर 35.192 अरब डॉलर रह गया.

विशेष आहरण अधिकार  Special Drawing Right

देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) में मिला विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Right) 20 लाख डॉलर की मामूली बढ़ोतरी के साथ 1.494 अरब डॉलर और IMF के पास जमा मुद्रा भंडार 10 लाख डॉलर घटकर 4.679 अरब डॉलर रह गया. आरबीआई हर सप्ताह इसके आंकड़े पेश करता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पिछले साल के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार Foreign exchange reserves at the end of last year

पिछले साल के आखिरी सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (27 दिसंबर 2019 को समाप्त सप्ताह) में दो अरब 52 करोड़ डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 457 अरब 46 करोड़ 80 लाख डॉलर रहा था. बीते सप्ताह को छोड़कर इससे पिछले कई सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार का ही रुख रहा है. कोरोनावायरस महामारी के चलते दुनियाभार में आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो गई हैं, हालांकि बीते कई सप्ताह से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी का ट्रेंड देखने को मिला है.