Foreign Exchange Reserve latest data: भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर आरबीआई ने ताजा रिपोर्ट जारी किए हैं. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 58.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.08 अरब डॉलर रह गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले 17 दिसंबर को खत्म सप्ताह में (विदेशी मुद्रा भंडार Foreign Exchange Reserve) 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर रह गया था. जबकि 3 सितंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में यह मुद्रा भंडार 642.453 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से आई कमी

खबर के मुताबिक, आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों में बताया गया है कि 24 दिसंबर को खत्म समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में कमी आना है, जो कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, सप्ताह के दौरान एफसीए 84.7 करोड़ डॉलर घटकर 571.369 अरब डॉलर रह गया.

स्वर्ण भंडार का मूल्य 

डॉलर में दर्शाए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve india) में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है. इस दौरान स्वर्ण भंडार (gold reserve india latest data) का मूल्य 20.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.39 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास विशेष आहरण अधिकार 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.114 अरब डॉलर हो गया. अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार 2.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.207 अरब डॉलर हो गया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

दुनिया का सबसे बड़ा चौथा विदेशी भुद्रा भंडार भारत के पास

दुनिया का सबसे बड़ा चौथा विदेशी भुद्रा भंडार भारत के पास है. बीते महीने की शुरुआत में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में इस बात की जानकारी दी थी. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया था कि 19 नवंबर 2021 के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 640.4 अरब डॉलर है.