Foreign Exchange Reserves:  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक इससे 19 नवंबर को खत्म हुए पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.401 अरब डॉलर हो गया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, 3 सितंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या रही वजह

खबर के मुताबिक, जारी किए गए भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों में दर्शाया गया है कि 26 नवंबर को खत्म समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियाों में गिरावट आना था जो कुल मुद्राभंडार का अहम हिस्सा होता है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, सप्ताह के दौरान एफसीए 1.048 अरब डॉलर घटकर 574.664 अरब डॉलर रह गया.

स्वर्ण भंडार का मूल्य भी घटा

डॉलर में बताए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट बढ़ को भी शामिल किया जाता है. इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.566 अरब डॉलर घटकर 38.825 अरब डॉलर रह गया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास विशेष आहरण अधिकार (special drawing rights) 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 19.036 अरब डॉलर रह गया. अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष (international monetary fund) में देश का मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.162 अरब डॉलर रह गया.