Foreign Exchange Reserve update: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) 4 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में 2.198 अरब डॉलर बढ़कर 631.953 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीते 28 जनवरी को खत्म हुए पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर हो गया था. खबर के मुताबिक, यह 3 सितंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 642.453 अरब डॉलर के मैक्सिमम लेवल पर पहुंच गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी मुद्रा आस्तियों में बढ़ोतरी का असर

खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में बढ़ोतरी के चलते दर्ज की गई. एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार का एक प्रमुख घटक है. आंकड़ों के मुताबिक, 4 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में एफसीए 2.251 अरब डॉलर बढ़कर 568.329 अरब डॉलर हो गया.

सोने का भंडार 

इसके अलावा आलोच्य सप्ताह में सोने का भंडार 21 लाख डॉलर घटकर 39.283 अरब डॉलर रह गया. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 9.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.108 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के मुताबिक अब भारत दुनिया का चौथा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

31 दिसम्‍बर, 2021 तक विदेशी मुद्रा भंडार

आंकड़ों को देखें तो 31 दिसंबर, 2021 तक 633.6 बिलियन डॉलर के लेवल पर पहुंच गया. बीते साल विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) के लिहाज से नवंबर 2021 के आखिर भारत से आगे सिर्फ चीन, जापान और स्विट्जरलैंड ही रहे. आर्थिक समीक्षा में देश पर कुल विदेशी कर्ज सितंबर 2021 के आखिर तक कुल 593.1 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज था.