Fin Min Meeting: पेटीएम पेमेंट बैंक संकट के बीच केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कई फिनटेक कंपनियों और स्टार्टअप के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने आधिकारिक नियमों का सख्ती से पालन करने और उपभोक्ता हितों की सुरक्षा को सर्वोपरि महत्व देने पर जोर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की.वित्त मंत्री की बैठक में गूगल पे, फोनपे, अमेज़ॅन पे और रेजरपे जैसी फिनटेक फर्मों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

Fin Min Meeting: नियामक मानदंडों पर नहीं होगा कई समझौता, ये अधिकारी हुए शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में  सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नियामक मानदंडों के अनुपालन पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. सरकार ने कहा है कि फिनटेक क्षेत्र को भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाता है और इसे बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं. सरकारी अधिकारियों में वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी, डीपीआईआईटी सचिव राजेश कुमार सिंह, एमईआईटीवाई (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) सचिव एस. कृष्णन, और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर समेत अन्य शामिल थे. 

Fin Min Meeting: साइबर फ्रॉड और इनफोर्समेंट एजेंसी के साथ कोऑर्डिशन पर हुई चर्चा

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को 29 फरवरी के बाद जमा स्वीकार करने से रोक दिया था.  हालांकि, पीपीबीएल के ग्राहकों (व्यापारियों सहित) के हित को ध्यान में रखते हुए इस तिथि को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया था, जिन्हें भुगतान करने के लिए थोड़ा और समय की जरूरत हो सकती है. वहीं, मीटिंग इनफोर्समेंट एजेंसी के साथ कैसे को-ऑर्डिएंशन करें और साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा हुई है. 

Fin Min Meeting: Paytm को लेकर नहीं हुई चर्चा,  हर महीने Fintech कंपनियों के साथ होगी मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक Paytm को लेकर कोई चर्चा मीटिंग में नहीं हुई है . हालांकि Paytm पर आए आरबीआई के ऑर्डर पर फिनटेक ने वित्त मंत्री को लिखा था . आरबीआई और सभी रेगुलेटर को महीने में एक दिन फिंटेक और स्टार्टआप कम्पनियों कि दिक्कतों को सुनने के लिए रखा जाए. वित्त मंत्री ने  RBI समेत सभी रेगुलेटर से कहा है कि Fintech के साथ हर महीनें मीटिंग करें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें.

एजेंसी इनपुट के साथ