Crude Oil Price at $100: रूस से यूक्रेन पर हमला कर दिया है. जंग छिड़ चुकी है. इस खबर के तुरन्त बाद कच्चे तेल में भी उबाल आ गया है. Brent Crude का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. वहीं, सोना ग्लोबल मार्केट में 13 महीने की ऊंचाई पर 1930 डॉलर के पार चला गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य अभियान का ऐलान किया है. इसके बाद गुरुवार को तेल की कीमतें 7 साल में पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गईं. शेयर बाजार में भी भूचाल है, जिसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर दिखेगा. 

Russia-Ukraine युद्ध से बढ़ेंगी दिक्कतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, रूस (Russia) दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है, जो मुख्य रूप से यूरोपीय रिफाइनरियों को कच्चा तेल बेचता है. इसके अलावा, यूरोप को प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है, जो इसकी आपूर्ति का लगभग 35% सप्लाई करता है. ऐसे में युद्ध के ऐलान से इन क्षेत्रों में एनर्जी एक्सपोर्ट में व्यवधान की आशंका बढ़ गई है.

 

अभी और चढ़ेगा क्रूड का भाव (Crude price prediction) 

 

कच्चे तेल के दामों पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय रिसर्च एजेंसियों की मानें तो कच्चे तेल के दाम और ऊपर जा सकता है. Goldman Sachs ने कहा था कि 2022 में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल को छू सकता है. आज 100 डॉलर का भाव क्रॉस हो गया है. वहीं, JP Morgan ने अनुमान जताया है कि साल 2022 में क्रूड 125 डॉलर प्रति बैरल और 2023 में 150 डॉलर प्रति बैरल तक दाम छू सकता है.

 

कमोडिटी मार्केट में चौतरफा तेजी (Commodity Prices)

 

क्रूड, नेचुरल गैस, सोना, चांदी और मेटल में उछाल

कच्चा तेल 3% उछलकर 7 साल से ज्यादा की ऊंचाई पर

ब्रेंट क्रूड $100 और WTI क्रूड $95 तक पहुंचा

सोने में 1,200 रुपए से ज्यादा का उछाल

MCX पर सोना 51,600 रुपए के पार निकला

सोना 13 महीने में पहली बार 51,600 रुपए के पार

चांदी 1100 रुपए उछलकर 65,700 रुपए के पार, 3 महीने का ऊपरी स्तर

MCX पर निकेल `1900 के पास, 15 साल का ऊपरी स्तर

घरेलू बाजार में एल्युमीनियम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नेचुरल गैस 5% उछाल के साथ MCX का टॉप गेनर

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें