वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को बजट 2020 (Budget 2020) पेश कर दिया है. बजट (#BudgetOnZee) के बाद एक सवाल यह उठता है कि आखिर रुपया कहां से आएगा और कहां खर्च होगा. यानी सरकार की कमाई कहां से होगी और यह खर्च कहां होगा. इसे 1 रुपये के आधार पर आसानी से समझा जा सकता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यहां हम प्रत्येक रुपये के आय-व्यय का हिसाब समझने की कोशिश करते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपया कहां से आएगा रुपया कहां जाएगा

उधार एवं देनदारी - 20 पैसा

केंद्र सरकार की तरफ से प्रायोजित योजनाएं-9 पैसा

कॉर्पोरेट टैकस - 18 पैसा

केंद्र सरकार के क्षेत्र की योजना-13 पैसा.

व्यक्तिगत इनकम टैक्स- 17 पैसा 

ब्याज अदायगी- 18 पैसा

माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी - 18 पैसा 

रक्षा- 8 पैसा

सीमा शुल्क - 4 पैसा 

आर्थिक सहायता- 6 पैसा

केंद्रीय उत्पाद शुल्क- 7 पैसा

वित्त आयोग एवं अन्य अंतरण-10 पैसा

कर-भिन्न राजस्व- 10 पैसा 

करों एवं शुल्कों में राज्यों का हिस्सा- 20 पैसा

कर्ज से अलग पूंजी प्राप्तियां- 6 पैसा 

पेंशन- 6 पैसा

दूसरे खर्च- 10 पैसा

------------------

कुल- एक रुपया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सरकारी खर्च प्रत्येक रुपये में सबसे अधिक खर्च टैक्स और शुल्क में राज्यों के हिस्से में ट्रांसफर होते हैं. ब्याज भुगतान, रक्षा, केन्द्रीय क्षेत्र की योजनाएं भी खर्चीले हैं.