केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को सत्र 2020-2021 के लिए संसद में बजट (#BudgetOnZee) पेश कर दिया. वित्‍त मंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है. यह मार्च, 2014 में 52.2 प्रतिशत था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्‍होंने बजट भाषण में कहा कि बैंक में जमा डिपॉजिट की बीमा रकम 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है. यानि अगर बैंक डूबता है तो ग्राहक का खाते का 5 लाख का बीमा उसे मिलेगा. इससे ग्रा‍हकों की रकम डूबेगी नहीं. अभी तक बैंक में पैसा डूबने की स्थिति में जमाकर्ता को अधिकतम एक लाख रुपये तक दिए जाते थे. उन्‍होंने बताया कि IDBI बैंक में सरकार अपना हिस्सा बेचेगी. 

वित्‍त मंत्री ने कहा कि 3 साल में सभी के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर होंगे. बिजली ग्राहकों को वितरण कंपनी चुनने की आजादी मिलेगी. साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 22,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. उन्‍होंने लोकसभा में कहा कि हमारा लक्ष्‍य 2024 तक देश में 100 नए एयरपोर्ट बनाने का है. साथ ही भारत को मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब बनाएंगे. इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन होगा, जिसके जरिए इन्वेस्टमेंट करने वालों की मदद की जाएगी.

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए नई स्कीम का ऐलान किया गया है. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा. हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी. इसके लिए निर्विक योजना के तहत लोगों को लोन दिया जाएगा. अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश कराने की टारगेट है. 5 नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे.

उन्‍होंने कहा कि देश में जल्द नई शिक्षा नीति का ऐलान होगा. पुलिस के लिए विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय अपराध विज्ञान विश्वविद्यालय का गठन होगा. शिक्षा के लिए 99 हजार 300 करोड़ और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये बजट में आवंटित किए गए हैं.

उन्‍होंने बजट भाषण में कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्‍य रखा है. उन्‍होंने बताया कि 2025 तक TB बीमारी को खत्म करने का लक्ष्‍य है. साथ ही PPP के जरिए देशभर में नए अस्पताल खोले जाएंगे. FY14-19 में 7.4% औसत जीडीपी रही है. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. पिछले 5 साल में सरकारी कर्ज 3.5% घटा है. मार्च 2019 तक जीडीपी के 48.7% बराबर कर्ज हो गया है.

बजट की खास बातें

सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी बनाएगी

रिक्रूटमेंट एंजेसी के जरिए रोजगान बढ़ाएंगे

कंपनी कानून में बदलाव करेंगे

आजादी की 75वीं सालगिरा पर ~100 करोड़ का आवंटन

Contract एक्ट को और मजबूत करेंगे

बिज़नेस के लिए अच्छा माहौल बनाएंगे

FY21 में 3.5% वित्तीय घाटा का लक्ष्य

कापोरेटिव बैंकों को मज़बूत करने के लिए बैंकिंग एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव

लोन वसूली के लिए nbfc को और अधिकार का प्रस्ताव

बैंक डूबा तो 5 लाख तक के डिपॉजिट वापिस मिलेंगे

J&K और लद्दाख के लिए 30,800 करोड़ आवंटित

IDBI बैंक में सरकार अपना हिस्सा बेचेगी

2024 तक 100 नए एयरपोर्ट

2024 तक 12 हाइवे को मोनेटाइज करेंगे

मुंबई-अहमदाबाद के लिए बुलेट ट्रेन का काम जारी

137000 किमी ऑयल फील्ड EXPLORATION के लिए दिया जाएगा

PPP मॉडल के जरिए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

स्किल डेवलपमेंट के लिए 3,000 करोड़ का प्रस्ताव

विदेश में नौकरी के लिए नर्स, टीचर तैयार करेंगे

निवेश के लिए इवेस्टमेंट क्लियरेंस सेल का प्रस्ताव

Study in India Mission

घरेलू मैन्युफेक्चरिंग, इलेक्ट्रनिक्स प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए योजना का एलान जल्द

5 नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे

निवेश को आसान बनाने पर जोर

FY21 जल जीवन मिशन पर 11500 करोड़ का आवंटन

नई शिक्षा नीति पर राज्यों से बातचीत

हर घर जल के लिए 3.6 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट

भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे

एजुकेशन सेक्टर के लिए 99300 करोड़ का प्रस्ताव

कृषि सिचाई के लिए 2.83 लाख करोड़ का आवंटन

आंत्र्पयोर्नस को बढ़ावा देने की ज़रुरत

2020 में जीएसटी का आसान वर्जन आएगा

बजट की थीम सबका साथ सबका विकास

इंफास्ट्रक्चर को सुधारा जाएगा

डिजीटल गर्वेनस से डिलीवरी में सुधार

pmay में ऐताहासिक कामयाबी मिली है

27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकाले है

4 साल में GST में 60 लाख टैक्सपेयर्स जुडे

गरीबों के विकास के लिए काम जरूरी

कृषि उड़ान योजना शुरु होगी

नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर होगी योजना

कृषि उपज को बढ़ाने के लिए One Product One District योजना

रेलवे किसान रेलवे चलाएगी

ग्रामीण गोदाम योजना

किसान रेल में रेफ्रिजरेटिड बोगियां बनाएगी

2025 तक दूध उत्पादन को 53.5 मिलियन मिट्रिक टन से बढ़ाकर 108 मिलियन मिट्रिक टन का लक्ष्य

किसानों को 16 सूत्रीय कार्यक्रम

ब्लॉक और तहसील लेवल पर वेयरहाउस बनाने में सरकार मदद करेगी

वेयरहाउस , FCI और वेयरहाउस कार्पोरेशन के अंतगत होगा

nabarad और मुद्रा योजना से आसान लोन उपलब्ध होगा

Watch Budget 2020 Live TV Streaming Below on Zee Business

#BudgetOnZee सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर देखिए बजट 2020 का लाइव प्रसारण. आसान भाषा में समझाएंगे बजट भाषण और बजट की बारिकियां. देश के आम नागरिक से लेकर शेयर बाजार तक की जानकारी आपको सरल ढंग से दी जाएगी.

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि कारोबारी साल 2020-21 का बजट मुख्यत: तीन बातों 'आकांक्षी भारत, सभी के लिए आर्थिक विकास करने वाला भारत और सभी की देखभाल करने वाला समाज भारत पर केंद्रित है. वित्त मंत्री ने कहा कि 2014-15 से 2018-19 के दौरान 7.4 प्रतिशत की औसत आर्थिक वृद्धि हासिल की गई. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2020 से जीएसटी की नई सरलीकृत रिटर्न व्यवस्था लागू होगी.