#BudgetOnZee : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने आम आदमी से लेकर किसान, कारोबारी तक को राहत देते हुए कई घोषणाएं कीं. सरकार की घोषणाओं से खाने-पीने के सामान से लेकर रोजमर्रा की चीजों पर सीधा-सीधा असर पड़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बजट में जूते, फर्नीचर, सिगरेट, कार और ऑटो पार्ट महंगे हो गए हैं. 

सरकार ने फर्नीचर पर आयात शुल्क 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है, जबकि कोटेड पेपर, पेपर बोर्ड और हैंड मेड पेपर पर आयात शुल्क दोगुना बढ़ाकर 20 फीसदी करने पर विचार करने को कहा गया है.

ये चीजें होंगी महंगी-

-  फुटवेयर व उसके उत्पादों पर सीमा शुल्क 25 से बढ़ाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव.

- न्यूमैटिक टायर पर शुल्क की दर 10-15 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का प्रस्ताव.

- इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस होंगे महंगे

- ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया गया.

- सिगरेट और तंबाकू पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.

- घरेलू उपकरणों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, होंगे महंगे

- घरेलू उपकरणों पर एक्साइज ड्यूटी में 20 फीसदी का इजाफा.

- विदेशी फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 25 फीसदी हुई.

- मोबाइल फोन होंगे महंगे

- स्टेशनरी पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसद की.

- पंखे पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी की गई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

5 लाख रुपए तक इनकम टैक्‍स फ्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव का भी ऐलान किया. अब 5 लाख रुपए तक की इनकम छूट के साथ टैक्‍स फ्री कर रहेगी. वित्‍त मंत्री ने कहा कि अब 5 से 7.5 लाख की आय पर नई टैक्स दर 10% हो सकती है. 7.5 लाख से 10 लाख रुपए पर इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15% किया जा रहा है. वहीं 10 लाख से 12.50 लाख इनकम पर टैक्स रेट 30% से घटाकर 20% किया गया है.