कल मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी. यह बजट अंतरिम होगा या उससे ज्यादा यह तभी पता चलेगा, जब वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट स्पीच शुरू करेंगे. लेकिन, इतना जरूर है कि इस बजट में कई दिलचस्प घोषणाएं हो सकती हैं. कृषि क्षेत्र के संकट को दूर करने के साथ-साथ मध्यमवर्ग को टैक्स में राहत देने की चर्चाएं जोरों पर हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अगले आम चुनाव से पहले किसान और मध्यमवर्ग को खुश करना चाहती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्स में छूट देगी सरकार?

मोदी सरकार टैक्स छूट देने पर विचार कर रही है. ऐसी चर्चाएं राजनीतिक गलियारों से लेकर आम आदमी के बीच है. लेकिन, क्या हकीकत में टैक्स में छूट मिलेगी, यह अभी तक सिर्फ सवाल है. अगर छूट मिलती है तो उसकी रूपरेखा क्या होगी? सूत्रों के मुताबिक, सरकार बजट में वित्त वर्ष 2019-20 के कुछ महीनों के लिए ही टैक्स छूट का ऐलान कर सकती है. हालांकि, सूत्र दावा कर रहे हैं कि बजट के बाद यह भी वादा किया जा सकता है कि अगर मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आई तो टैक्स छूट को पूरे वित्त वर्ष के लिए लागू किया जा सकता है.

बढ़ सकती है स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा

वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल के हाथ में है. यह उनका पहला बजट भाषण होगा. सूत्रों के मुताबिक, पीयूष गोयल स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 40 हजार रुपए से बढ़ा सकते हैं. अभी 40 हजार तक की सीधी छूट मिलती है. स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़ने से टैक्सपेयर्स को सीधा फायदा पहुंच सकता है. साथ ही मेडिकल इंश्योरेंस में भी छूट का ऐलान हो सकता है.

बदला जा सकता है इनकम टैक्स स्लैब

सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्री इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकते हैं. इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव से टैक्यपेयर्स को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. अभी इनकम टैक्स स्लैब में 2.50 लाख रुपए तक छूट मिलती है. इसके अलावा 2.50-5 लाख रुपए के बीच 5 फीसदी टैक्स लिया जाता है. सूत्रों की मानें तो सरकार इस स्लैब का दायरा बढ़ा सकती है. 

आ सकता है नया स्लैब

टैक्सपेयर्स को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार एक टैक्स स्लैब को और जोड़ सकती है. सूत्रों की मानें तो सरकार मौजूदा टैक्स स्लैब में कोई खास बदलाव नहीं करेगी, लेकिन इसकी जगह एक स्लैब और जोड़ा जा सकता है. यह स्लैब 10 फीसदी का हो सकता है. इसमें 5-10 लाख रुपए की आय वालों को बड़ी राहत मिल सकती है. अभी 5-10 लाख रुपए के बीच 20 फीसदी टैक्स लगता है. इनकम टैक्स की मौजूदा स्लैब दरें 5 फीसदी, 20 फीसदी और 30 फीसदी हैं.

क्या है मौजूदा टैक्स स्लैब

सालाान आय मौजूदा टैक्स
0-2.5 लाख रुपए 0%
2.5-5 लाख रुपए 5%
5-10 लाख रुपए 20%
10 लाख से ऊपर 30%

कुछ ऐसा हो सकता है नया टैक्स स्लैब

सालाान आय मौजूदा टैक्स
0-2.50 लाख रुपए 0%
2.50-5 लाख रुपए 5%
5-10 लाख रुपए 10%
10-15 लाख रुपए 20%
15 लाख रुपए से ऊपर  30%

नोट: खबर में दी गई जानकारी विशेष सूत्रों के आधार पर है. जी बिजनेस इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकता.