बजट 2019 से सबसे ज्यादा उम्मीदें इस बार कृषि क्षेत्र और किसानों को हैं. एक फरवरी को मोदी सरकार अपना आखिरी बजट पेश करेगी. हालांकि, यह अंतरिम बजट है, लेकिन कई इशारे मिल चुके हैं कि यह बजट अंतरिम से कुछ ज्यादा होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बजट में फसल बीमा योजना के लिए केंद्र सरकार फंड बढ़ा सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15000 करोड़ दे सकती है सरकार

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए एलोकेशन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. फसल बीमा के लिए सरकार 15000 करोड़ रुपए दे सकती है. पिछले बजट में सरकार की तरफ से इसके लिए 13 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे. इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक, पीएम फसल बीमा योजना के मौजूदा ढ़ांचे में भी बदलाव किया जा सकता है.

कर्ज नहीं लेने वालों को भी लाभ

बजट में स्मॉल और मार्जिनल किसानों को ध्यान में रखकर ये बदलाव किए जा सकते हैं. उन किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जिन्होंने बैंक से लोन नहीं लिया है. इसके अलावा फसल बीमा योजना के लाभ के दायरे को भी बढ़ाया जा सकता है.

नीति आयोग ने की सिफारिश

सरकार की प्लानिंग है कि उन किसानों के भी नुकसान की भरपाई हो जिन्होंने कर्ज नहीं लिया है. इसके अलावा बैंकिंग नेटवर्क से बाहर रहे किसानों को भी बीमा योजना का लाभ मिलेगा. नीति आयोग की तरफ से भी इसमें बदलाव की सिफारिश की गई है.