बजट में देश के लोकलुभान घोषणाएं होने की संभावना है. लेकिन, देश के लिए जो सबसे खास बात है वह यह कि वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को संबोधित करेंगे. जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री का बजट भाषण करीब 45 मिनट का होगा. इसके बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार के बजट को पॉपुलिस्ट बजट कहा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनावी साल में वोटर्स को लुभाने के लिए सरकार कई बड़े ऐलान करेगी. वित्त मंत्री पीयूष गोयल के पिटारे जो निकलेगा, वह निश्चित तौर पर आम आदमी से लेकर किसानों तक को फायदा पहुंचाएगा. लेकिन, बताया जा रहा है कि खुद प्रधानमंत्री मोदी अपने पॉपुलिस्ट बजट की खुबियां गिनाएंगे.

क्यों खास होगा पीएम का संदेश

सूत्रों की मानें तो करीब 11 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे. उनका यह भाषण इसलिए भी खास माना जा रहा है कि क्योंकि, पिछले कुछ समय से लगातार विपक्ष किसान, रोजगार और आम आदमी के राहत के मुद्दों पर उन्हें घेरता आया है. साथ ही वह चुनावी साल में वोटर्स को यह संदेश भी देना चाहेंगे कि उनकी सरकार देश की जनता के लिए प्रतिबद्ध है.

PM मोदी भी कर सकते हैं बड़ा ऐलान

बजट में होने वाली घोषणाओं से इतर पीएम मोदी कुछ इशारा दे सकते हैं. हालांकि, प्रोटोकोल के मुताबिक, वह कोई ऐलान नहीं करेंगे. लेकिन, वह आने वाले दिनों के लिए कोई इशारा जरूर दे सकते हैं.