Rooftop Solar: पावर सेक्टर की कंपनी बीएसईएस (BSES) ने अभी तक छतों पर 6,000 सोलर यूनिट्स लगाई हैं और उसकी योजना अगले वित्त वर्ष में कम से कम 1,000 और यूनिट्स लगाने की है. अधिकारियों ने कहा कि छतों पर सबसे ज्यादा 3,650 सोलर यूनिट्स उपकरण डोमेस्टिक सेगमेंट में लगाई गईं. इसके बाद कमर्शियल सेगमेंट में 1,087 यूनिट्स, शिक्षण संस्थानों में 939 यूनिट्स, इंडस्ट्रियल सेक्टर में 85 यूनिट्स और अन्य सेक्टर्स में 129 यूनिट्स स्थापित की गईं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसईएस (BSES) ने एक बयान में कहा, छत पर लगने वाले सोलर नेट मीटरिंग की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही. रेजिडेंशियल, एजुकेशनल और कमर्शियल प्रतिष्ठानों सहित सभी श्रेणियों के उपभोक्ता बड़े पैमाने पर छत पर सोलर नेट मीटरिंग के प्रति आकर्षित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- नए साल का तोहफा! छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव, सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज 0.20% बढ़ी

बयान के मुताबिक सबसे ज्यादा बिजली खपत कमर्शियल सेगमेंट में 57 मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) रही. इसके बाद एजुकेशनल सेक्टर में 45 एमडब्ल्यूपी, इंडस्ट्रियल सेगमेंट में छह एमडब्ल्यूपी और अन्य में 11 एमडब्ल्यूपी खपत रही है.