ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेनक्यू (Taiwanese electronics company BenQ) ने 29,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर भारतीय बाजार में दो नए आई-केयर एंटरटेनमेंट मॉनिटर (entertainment monitors) लॉन्च किए हैं. EW 3280U (32 inch) और EW 2780 Q (27 inch) के यह मॉनिटर उन्नत एचडीआरआई तकनीक (HDRI technology) के साथ पेश किए गए हैं. इनमें `ट्रीवोलो` ('Trivolo') टीम की ओर से खास रूप से बने स्पीकर दिए गए है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंखों को होगी कम थकान The eyes will be less tired

इसके अलावा मॉनिटर में ब्राइटनेस और कलर टेम्प्रेचर-सेंसिंग (temperature-sensing) `ब्राइटनेस इंटेलिजेंस प्लस` (Brightness Intelligence Plus) जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. बेनक्यू इंडिया (BenQ India) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा, "जीवन के लिए आनंद और गुणवत्ता लाने के हमारे प्रयास के अनुरूप, इन नए मॉनिटरों को आंखों की कम थकान (eye fatigue) के साथ शानदार इमेज क्वालिटी (superior image quality), स्पष्ट ध्वनि और विश्वसनीय प्रदर्शन के लिए बनाया गया है.

एक डिवाइस में मिलेंगी कई सुविधाएं Many features will be available in one device

उपयोगकर्ता एक ही डिवाइस में सभी प्रकार की सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं, जिससे ये `बेनक्यू मॉनिटर्स` (BenQ monitors) फिल्म, संगीत वीडियो और किसी भी सामग्री को देखने के लिए एक शानदार विकल्प बन जाते हैं, जिसमें प्रभावशाली ध्वनि और चित्र की गुणवत्ता (picture and picture) महत्वपूर्ण है.

अनुभव होगा शानदार Experience will be fantastic

कंपनी के अनुसार, मॉनिटर के जरिए फिल्मों (watching movies) और संगीत वीडियो (music videos) को देखने का अनुभव काफी शानदार होगा, क्योंकि इसमें विस्तृत रंग सरगम (Wide color gamut) की सुविधा प्रदान की गई है. कंपनी का दावा है कि ये मॉनिटर आई-केयर फीचर के जरिए आंखों के स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचाते और असाधारण ऑडियो-विजुअल का अनुभव (audio-visual experience) प्रदान करते हैं.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें