किसानों (Farmers) और छोटे उद्योगों (Sme) को लोन समेत दूसरी बैंकिंग सेवा देने के लिए Airtel payments बैंक ने मास्‍टरकार्ड के साथ समझौता किया है. इस करार के तहत Airtel payments बैंक ऐसे क्षेत्रों में सेवाएं देगा जहां दूसरे बैंकों की पहुंच कम है या उसके ग्राहक नहीं हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुताबिक इस करार के तहत एक खास तरह का फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट तैयार किया जाएगा. इस प्रोडक्‍ट का प्रमोशन बैंकिंग सुविधाओं से वंचित या कम बैंक सुविधाओं वाले क्षेत्र में पैठ बढ़ाने के इरादे से होगा. 

बता दें कि Airtel Payments Bank दूसरे बैंकिंग संस्‍थानों की तरह NEFT सुविधा का कभी भी इस्‍तेमाल करने की सेवा देता है. यह सुविधा ग्राहकों को सातों दिन 24 घंटे मिल रही है. छुट्टियों में भी किसी भी बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं. NEFT के लिए बैंक को कुछ चार्ज देना होता है. 10,000 रुपये तक की एनईएफटी पर 2.50 रुपये और जीएसटी देना होता है.

दोनों कंपनियों के बयान के मुताबिक एयरटेल पेमेंट्स बैंक (APBL) ने मास्टरकार्ड के साथ गठजोड़ किया है. इसका मकसद उन क्षेत्रों के लिये खासतौर से वित्तीय उत्पादों को तैयार करना है जिन क्षेत्रों में बैंक सेवाओं की पहुंच कम है. इनमें किसानों और छोटे-मझोले उद्योगों के साथ-साथ कुछ खदरा ग्राहक भी शामिल हैं. 

Zee Business Live TV

दोनों कंपनियां देश में औपचारिक बैंकिंग और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं. यह मोदी सरकार के Digital india को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया कदम है. 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के देश भर में 5 लाख के करीब बैंकिंग सर्विस प्‍वाइंट हैं, जिससे किसानों को अपने पड़ोस में ही बैंकिंग सुविधाओं का फायदा मिलेगा. इससे उनकी आय में बढ़ोतरी भी होगी. दोनों कंपनियां देश में छोटे कारोबारियों के लिए भी एक खास तरह से निर्मित समाधान तैयार करने के लिये मिलकर काम करेंगी.