Dairy Plant: उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में प्रदेश के छह डेयरी प्लांट को 10 वर्षों के लिए लीज पर देने का अहम फैसला लिया है. इससे जहां प्रदेश के पशुपालकों को दूध का उचित मूल्य मिलेगा, वहीं आम लोगों को गुणवत्तायुक्त दूध उपलब्ध होगा. योगी सरकार (Yogi Government) ने जिन 6 डेयरी प्लांट (Dairy Plant) को लीज पर देने का फैसला लिया है उनमें से कुछ प्लांट पूरी तरह से ठप हैं या फिर कुछ प्लांट्स क्षमता के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फैसले से पीसीडीएफ (PSDF) का सुदृढ़ीकरण होने के साथ डेयरी फेडरेशन, अर्धसरकारी दुग्ध प्रसंस्करण एवं विपणन संस्थान और दुग्ध संघों को बढ़ावा मिलेगा. सरकार ने कैबिनेट में गोरखपुर, कानपुर, नोएडा, प्रयागराज, आजमगढ़ और मुरादाबाद डेयरी प्लांट को लीज पर देने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- इन पौधों के सुंगधित तेल बेचकर करें कमाई, सरकार दे रही लाखों की मदद

सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्लांट को लीज पर भले ही दिया जा रहा है, लेकिन इनका स्वामित्व पीसीडीएफ और दुग्ध संघों का ही होगा. लीज फर्म को केवल इनके प्रबंधन और संचालन के लिए ही दिया जाएगा. लीज फर्म प्लांट की मूल संरचना के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगी.

बता दें कि वर्तमान में गोरखपुर प्लांट का वार्षिक टर्नओवर 110 करोड़, कानपुर का 325 करोड़, नोएडा का 438 करोड़, प्रयागराज का 65 करोड़, आजमगढ़ का 11 करोड़ और मुरादाबाद का 110 करोड़ है. ऐसे में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) के अनुसार आवेदन करने वाले फर्मों की न्यूनतम मिल्क हैंडलिंग कैपेसिटी, लीज पर दिये जाने वाले प्लांट्स की क्षमता का 50% होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में मिठास बनी रहे इसलिए 2LMT अतिरिक्त चीनी कोटा जारी, अगस्त के लिए कुल कोटा 25.50 LMT

चौथे वर्ष से लीज रेंट में होगी बढ़ोतरी

पहले 3 वर्षों में वार्षिक लीज रेंट समान रहेगा. चौथे वर्ष से लीज रेंट में सामान्य से 5.50% की बढ़ोतरी की जाएगी. मालूम हो कि वर्तमान में गोरखपुर का वार्षिक लीज रेंट 4.38 करोड़, कानुपर का 13.56 करोड़, नोएडा का 17.89 करोड़, प्रयागराज का 2.63 करोड़, आजमगढ़ का 44 लाख और मुरादाबाद का 4.38 करोड़ है. ऐसे में विभाग को कुल 43.28 करोड़ की धनराशि रिजर्व वार्षिक लीज रेंट के रूप में प्राप्त होगी. 

इन डेयरी कंपनियों ने दिखाई रुचि

इन प्लांट को लीज पर लेने के लिए बनास डेयरी गुजरात, साबर डेयरी गुजरात, मदर डेयरी नई दिल्ली और कॉम्फेड सुधा डेयरी बिहार ने अपनी रुचि दिखायी है. कैबिनेट के फैसले के अनुसार डेयरी प्लांट को, जहां है जैसा है, आधार पर दिया जाएगा. प्लांट को लीज पर लेने वाली फर्मों को सबसे पहले क्षेत्र सहकारी दुग्ध समितियों से दुध लेने होगा. साथ ही इन डेयरी प्लांट से संबंधित दुग्ध संघों को भंग नहीं किया जाएगा, वह पहले जैसा काम करेंगी.

ये भी पढ़ें- किसानों के हित में सरकार बड़ा फैसला, 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर शुरू की प्याज की खरीद

इन प्लांट्स को लीज पर देने से पहले विभाग की ओर से इनके कर्ज को शून्य किया जाएगा। वहीं इन डेयरी में काम करने वाले पीसीडीएफ के कर्मचारियों को अन्य दुग्ध संघों एवं पीसीडीएफ इकाइयों में समायोजित किया जाएगा. आरएफपी प्रकाशित किए जाने की तिथि से 84 दिनों के अंदर लीज प्रक्रिया को पूरा कर प्लांट का संचालन करना होगा, लीज फर्म द्वारा एक वर्ष से कम समय में प्लांट का संचालन खत्म किया जाएगा तो सिक्योरिटी मनी को जब्त कर लिया जाएगा.