त्योहारी सीजन में मिठास बनी रहे इसलिए 2LMT अतिरिक्त चीनी कोटा जारी, अगस्त के लिए कुल कोटा 25.50 LMT
Sugar Quota: सरकार ने अगस्त महीने के लिए एक्स्ट्रा 2 लाख मीट्रिक टन (LMT) चीनी कोटा जारी किया है. अब अतिरिक्त कोटा के साथ अगस्त 2023 के लिए कुल कोटा 25.50 लाख मीट्रिक टन (LMT) है.
Sugar Quota: त्योहारी सीजन (Festive Season) में चीनी (Sugar) की मजबूत मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने अगस्त महीने के लिए एक्स्ट्रा 2 लाख मीट्रिक टन (LMT) चीनी कोटा जारी किया है. अब अतिरिक्त कोटा के साथ अगस्त 2023 के लिए कुल कोटा 25.50 लाख मीट्रिक टन (LMT) है. घरेलू बाजार में अतिरिक्त चीनी जारी होने से देश में चीनी की कीमतें किफायती दाम पर बनी रहेगी.
आगामी त्योहारों ओणम (Onam), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janamashtami) के लिए चीनी की मजबूत मांग को देखते हुए अगस्त महीने के लिए 2 LMT (अगस्त, 2023 महीने के लिए पहले से ही आवंटित 23.5 एलएमटी से अधिक) का अतिरिक्त कोटा आवंटित किया जा रहा है. घरेलू बाजार में अतिरिक्त चीनी पूरे देश में उचित कीमतें सुनिश्चित करेगी.
ये भी पढ़ें- इन पौधों के सुंगधित तेल बेचकर करें कमाई, सरकार दे रही लाखों की मदद
TRENDING NOW
To meet festival demand of sugar, 2 LMT additional quota of sugar for August 2023 given to sugar mills.#SugarUpdates #FestiveSeason pic.twitter.com/4WwNXWHapd
— Department of Food & Public Distribution (@fooddeptgoi) August 22, 2023
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी 25% हुआ महंगा
पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी की कीमतों में 25% की बढ़ोतरी के बावजूद, देश में चीनी की औसत खुदरा कीमत लगभग ₹43.30 प्रति किलोग्राम है और इसके सीमित दायरे में ही रहने की संभावना है. पिछले 10 वर्षों में देश में चीनी की कीमतों में 2% से कम वार्षिक मुद्रास्फीति रही है.
चालू शुगर सीजन (अक्टूबर-सितंबर) 2022-23 के दौरान, भारत में इथेनॉल (Ethanol) उत्पादन के लिए लगभग 43 LMT के डायवर्जन के बाद 330 LMT चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है. घरेलू खपत लगभग 275 LMT होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने बनाया ₹2400 करोड़ का प्लान, शेयर पर होगा असर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:26 PM IST