Mustard Seeds: खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने शुक्रवार को सरसों के बीज (Mustard Seeds) की थोक कीमतें 5,650 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे गिरने पर चिंता जताते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसईए के अध्यक्ष अजय झुनझुनवाला ने बयान में कहा, हम अधिकारियों से एमएसपी पर सरसों के बीज (Mustard Seeds) की खरीद की सुविधा के लिए प्रमुख मंडी क्षेत्रों में खरीद केंद्र स्थापित करने के लिए (सहकारी) नेफेड (NAFED) को निर्देश देने का आग्रह करते हैं, जिससे बाजार स्थिरता और किसान कल्याण का समर्थन किया जा सके.

ये भी पढ़ें- Business Idea: प्याज स्टोरेज हाउस खोलकर करें कमाई, सरकार से पाएं ₹4.50 लाख, ऐसे करें आवदेन

100 लाख हेक्टेयर रकबा में खेती

उन्होंने कहा कि एमएसपी खासकर सरसों (Mustard MSP) की कटाई के मौजूदा मौसम में बड़ी चिंता बनी हुई है. सरसों के बीज की मौजूदा बाजार कीमतें 5,650 रुपये के एमएसपी से नीचे हैं, जिससे तत्काल सरकारी दखल की जरूरत है. झुनझुनवाला ने कहा कि चालू सत्र के दौरान रकबा 100 लाख हेक्टेयर के शिखर पर पहुंचने के बावजूद कीमतों में गिरावट के कारण सरसों की खेती में स्थिरता का सामना करना पड़ रहा है.