Purchase Guarantee Scheme: दाल की खेती को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार तूर और उड़द दाल की उपज बढ़ाने के लिए खरीद गारंटी योजना करेगी. सरकार की चावल किसानों को दाल पैदावार के लिए पूरी फसल खरीदने की तैयारी है. किसानों से पोर्टल पर मांगे प्री रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐसे किसानों को राज्य की योजना का भी पूरा लाभ मिलेगा. दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को उन्नत बीज मुहैया कराएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि मंत्रालय ने तूर और उड़द दाल की उपज बढ़ाने के लिए खरीद गारंटी योजना के लिए निर्देश जारी कर दिया है. उपभोक्ता मामले और कॉपरेटिव मंत्रालय खरीद करेगा. केंद्रीय एजेंसियों एनसीसीएफ (NCCF), नाफेड (NAFED) और अन्य कॉपरेटिव के जरिए खरीद करेगी. बाहर अच्छा दाम मिले तो किसान कहीं और बेचने के लिए भी स्वतंत्र होगा.

ये भी पढ़ें- जायद में उगाएं ये फसल, पाएं बंपर मुनाफा, जानिए खेती का तौर-तरीका और सबकुछ

मौसम पूर्वानुमान से भी दाल उपज क्षेत्र में बढ़ोतरी की संभावना है. साथ ही इंपोर्ट स्टॉक की आमद से बाजार में पर्याप्त उपलब्धता है. स्टॉक डिक्लरेशन के लिए 15 अप्रैल की डेडलाइन खत्म हो गई है. पोर्टल पर संतोषजनक मात्रा में जानकारी मांगी गई थी.

केंद्र की राज्यों से डिक्लेरेशन की सघन जांच के निर्देश दिए हैं. इससे जमाखोरी और कालाबाजारी पर नकेल में मदद मिलेगी. उपभोक्ता को अफोर्डेबल और पर्याप्त दाल के लिए सरकार लगातार एक्शन में है.