Pulses Price Hike: उत्तर प्रदेश में दालों की जमाखोरी को रोकने और कीमत बढ़ोतरी को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) ने खाद्य एवं रसद विभाग के आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित संशोधित स्टॉक लिमिट (Stock Limit) को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दाल के कारोबारियों का निरीक्षण और सत्यापन कराया जाए. इसके अलावा जो व्यापारी अभी तक पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, उनका तत्काल रजिस्ट्रेशन कराया जाए. वहीं, शासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि सभी दाल के कारोबारियों से निर्धारित पोर्टल पर साप्ताहिक स्टॉक की घोषणा करायी जाए. 

वीकली स्टॉक की घोषणा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश में प्रदेश में कार्यरत डीलर, इम्पोर्टर,  मिलर, स्टॉकिस्ट व ट्रेडर से भारत सरकार के पोर्टल http://fcainfoweb.nic.in/psp पर रजिस्ट्रेशन कराते हुये उनसे साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्रवार) स्टॉक की घोषणा कराने हेतु समय-समय पर डीएम से अनुरोध किया गया है. अद्यतन स्थिति के अनुसार केंद्र सरकार के पोर्टल पर कुल 1,878 दाल के कारोबारी पंजीकृत हैं, जिनके द्वारा समस्त दालों को मिलाकर 138442 मी0टन स्टॉक की घोषणा की गयी है, जिसमें तूर दाल का स्टॉक 24686 मीट्रिक टन, उरद दाल का स्टॉक 16376 मीट्रिक टन और मसूर दाल का स्टॉक 39150 मीट्रिक टन घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें- किसानों का मौज में कटेगा बुढ़ापा! हर महीने मिलेगी ₹3000 पेंशन, इस सरकारी स्कीम में मंथली जमा करें सिर्फ 55 रुपये

जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर 04, अमरोहा 04, कन्नौज 05, कासगंज 06, श्रावस्ती 06, फर्रुखाबाद 07, इटावा 07, अमेठी 09, मैनपुरी 09 एवं सुल्तानपुर में 09 रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हुए हैं. इन जनपदों में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! दूध नहीं अब इस चीज से बनेगा पनीर, धुआंधार होगी कमाई, जानिए डीटेल