PM Kisan Scheme: किसानों की आर्थिक सुरक्षा और सम्मान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह अपनी खेती की लागत को कम कर सके. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी ने इस साल 28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi yojana) के तहत 16वीं किस्त जारी की थी. किसानों के खाते में ये राशि डीबीटी माध्यम से भेजी गई.  किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार रुपये करके 3 किस्तों में भेजी जाती है.  11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में अबतक 3 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सुनहरा मौका, फल-फूल की खेती करने के लिए सरकार दे रही ₹1 लाख, ऐसे उठाएं फायदा

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आपने अबतक इस योजना का फायदा नहीं लिया है तो अभी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस बहुत आसान है.

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in के पोर्टल पर 'फार्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करें.
  • 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार और मोबाइल नंबर डालकर राज्य सेलेक्ट करें.
  • ओटीपी डालकर 'प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन' के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  • पूछी गई सभी जरूरी डीटेल्स भरकर आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर खेत से जुड़े डीटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • सभी प्रक्रिया को पूरी हो जाने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट का मैसेज आएगा.