Oil Palm Cultivation: पाम तेल उत्पादन क्षेत्र को 10 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने और 2025-26 तक कच्चे पाम तेल के उत्पादन को 11.20 लाख टन तक बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने अगस्त 2021 में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- ऑयल पाम (National Mission for Edible Oils- Oil Palm) लॉन्च किया. मिशन खाद्य तेलों के उत्पादन में बढ़ोतरी के अलावा आयात बोझ को कम करके भारत को 'आत्मनिर्भर भारत' (Aatma Nirbhar Bharat) की ओर भी सफलतापूर्वक ले जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिशन के तहत राज्य सरकारों ने ऑयल पाम प्रोसेसिंग कंपनियों के साथ मिलकर देश में ऑयल पाम की खेती (Oil Palm Cultivation) को और बढ़ाने के लिए 25 जुलाई 2023 से एक मेगा ऑयल पाम प्लांटेशन (Mega Oil Palm Plantation ) अभियान शुरू किया है. तीन प्रमुख ऑयल पाम प्रोसेसिंग  कंपनियां- पतंजलि फूड प्राइवेट लिमिटेड (Patanjali Food Pvt. Ltd), गोदरेज एग्रोवेट  (Godrej Agrovet) और 3एफ (3F) विस्तार के लिए अपने-अपने राज्यों में किसानों के साथ सक्रिय रूप से प्रचार और भागीदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Punjab: बाढ़ से धान की फसल हो गई बर्बाद, नुकसान की भरपाई के लिए इन फसलों को लगाएं किसान

12 अगस्त तक जारी रहेगा मेगा प्लांटेशन अभियान

मेगा प्लांटेशन अभियान 25 जुलाई 2023 को शुरू हुआ और 12 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा. इस पहल में प्रमुख तेल पाम उत्पादक राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, गोवा, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश प्रदेश भाग लेंगे. यह अभियान 25 जुलाई 2023 को रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) यानी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक में शुरू हुआ और 08-08-2023 तक जारी रहेगा. यह लगभग 7000 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करेगा. जिसमें से 6500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को कवर करने का लक्ष्य है.

पूर्वोत्तर क्षेत्र (NER) के राज्यों जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में यह अभियान 27 जुलाई 2023 को शुरू हुआ और 12 अगस्त 2023 तक 19 जिलों में 750 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को कवर करते हुए जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार लाएगी ‘खेत सुरक्षा योजना’, आवारा पशु नहीं खराब कर पाएंगे किसानों की फसल, मिलेगी बंपर सब्सिडी

असम सरकार 75 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को कवर करने का लक्ष्य बना रही है. 27 जुलाई 2023 से 05 अगस्त 2023 तक मेगा प्लांटेशन अभियान 8 जिलों में चलेगा. इस अभियान में भाग लेने वाली कंपनियां गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड, पतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, 3एफ ऑयल पाम लिमिटेड और केई कल्टीवेशन शामिल हैं.

अरुणाचल प्रदेश सरकार लगभग 700 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने का लक्ष्य बना रही है. 29 जुलाई 2023 से 12 अगस्त 2023 तक अभियान के दौरान 6 जिलों में अभियान चलेगा. राज्य के लिए इस अभियान में भाग लेने वाली कंपनियां3F प्राइवेट लिमिटेड और पतंजलि फूड्स प्रा. लिमिटेड हैं.

ये भी पढ़ें- पपीते की खेती बनाएगी अमीर, सरकार दे रही 75% सब्सिडी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

'अनाजों का राजा' है ये फसल, इसकी खेती बना देगी मालामाल, जानिए डीटेल