Jul 28, 2023, 02:34 PM IST

पपीते की खेती बनाएगी अमीर, सरकार दे रही 75% सब्सिडी

Sanjeet Kumar

पपीता की खेती

अगर आप कम लागत में बागवानी से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पपीता की खेती (Papaya Farming) कर सकते हैं

कम समय और कम लागत में ज्यादा पैदावार व ज्यादा आमदनी के लिए पपीता की खेती एक मुनाफे का सौदा है

बिहार सरकार इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी मिशन के तहत सब्सिडी भी दे रही है

कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीता की खेती के लिए किसानों को 75% सब्सिडी दे रही है

45,000 रुपये की सब्सिडी

पपीता की खेती के लिए इकाई लागत 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तय की है. इस पर किसानों को 75 फीसदी यानी 45,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

पपीता की किसानों को एक हेक्टेयर में पपीता की खेती के लिए सिर्फ 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे

यहां करें आवेदन

किसान पपीते की खेती पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं

पपीता की खेती के लिए 10-40 डिग्री सेल्शियस तापमान सबसे सही होता है